Annapurna Yojna: राजस्थान में फिर शुरू होगा अन्नपूर्णा भंडार केन्द्र, 5,000 दुकानों पर शुरुआत, 100 से भी अधिक प्रकार के परचून के सामान

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 20, 2025, 20:01 IST
Annapurna Yojna: राजस्थान में एक बार फिर से अन्नपूर्णा भंडार केन्द्र शुरू होने जा रहें हैं जिसके बाद इसके खुलने से न केवल राशन डीलरों की आय में बढ़ोतरी होगी, बल्कि ग्रामीण और दूर-दराज के एरिया जहां किराने का सा…और पढ़ें
राजस्थान में जल्द ही 5 हजार अन्नपूर्णा भंडार केन्द्र शुरू होंगे.
हाइलाइट्स
राजस्थान में फिर से खुलेंगे 5,000 अन्नपूर्णा भंडार केंद्रग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों को मिलेगा फायदाउचित मूल्य पर मिलेगा उच्च गुणवत्ता का सामान
जयपुर. राशन और किराना स्टोर से सामान खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान में जल्द ही सरकारी राशन की दुकानें, अन्नपूर्णा भंडार केंद्र, फिर से खुलने वाली हैं. इन दुकानों पर लोग रोजमर्रा की तमाम वस्तुएं खरीद सकेंगे. फिलहाल यह योजना राजस्थान की 5,000 दुकानों पर शुरू होगी.
वसुंधरा राजे ने की थी योजना की शुरुआत आपको बता दें, इस योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समय हुई थी. तब जयपुर समेत प्रदेश के तमाम शहरों में राशन की दुकानों पर अन्नपूर्णा भंडार खोले गए थे, लेकिन सरकार बदलते ही इस योजना को बंद कर दिया गया था. अब फिर से अन्नपूर्णा भंडार केंद्र पर परचूनी का सामान उपलब्ध रहेगा.
अन्नपूर्णा भंडार से बढ़ेगी राशन डीलरों की आय राजस्थान में एक बार फिर से अन्नपूर्णा भंडार केंद्र शुरू होने जा रहे हैं. इसके खुलने से न केवल राशन डीलरों की आय में बढ़ोतरी होगी, बल्कि ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को भी फायदा होगा. इन केंद्रों पर लोग सही कीमत में राशन का सामान खरीद सकेंगे. आपको बता दें, 2018 में वसुंधरा सरकार का कार्यकाल पूरा होने और गहलोत सरकार के सत्ता में आने के साथ ही इस योजना को बंद कर दिया गया था.
गहलोत सरकार ने दिया था फ्री राशन किट इसके बाद गहलोत सरकार ने राशन दुकानों पर गेहूं के साथ-साथ राशन का किट फ्री देने की योजना शुरू की थी, जिसमें खाद्य तेल, मसाले और अन्य चीजें शामिल थीं. लेकिन यह योजना भी सरकार के कार्यकाल के आखिरी साल में शुरू हुई और चुनाव के बाद बंद हो गई. अब भजनलाल सरकार ने अन्नपूर्णा भंडार केंद्र फिर से शुरू करने का फैसला लिया है.
अन्नपूर्णा भंडार केंद्र पर मिलेगी ये वस्तुएं अन्नपूर्णा भंडार योजना की खास बात यह है कि इसमें बिना राशन कार्ड के कोई भी उपभोक्ता, चाहे वह किसी भी तबके का हो, उच्च गुणवत्ता का सामान खरीद सकता है. अन्नपूर्णा भंडार केंद्र का मुख्य उद्देश्य लोगों को उचित मूल्य पर उच्च गुणवत्ता की मल्टीब्रांड उपभोक्ता वस्तुएं उपलब्ध कराना है. अन्नपूर्णा भंडार केंद्र पर 100 से भी अधिक प्रकार के परचून के सामान मिलेंगे, जिनमें खाद्य तेल, दालें, अचार, गुड़, बिस्किट, मसाले, सौंदर्य प्रसाधन, साबुन, वॉशिंग पाउडर, शैम्पू, टूथपेस्ट, पेन, नोटबुक, बल्ब, माचिस जैसे सामान शामिल हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 20, 2025, 20:01 IST
homerajasthan
राशन का सामान मिलना हुआ अब और आसान, फिर से अन्नपूर्णा योजना की शुरूआत