Sports
Another upset for Afghanistan in the World Cup, defeating Sri Lanka by 7 wickets | AFG vs SL: वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का एक और उलटफेर, श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

Published: Oct 31, 2023 12:17:03 am
अफगानिस्तान ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया है। यह इस विश्व कप में अफगानिस्तान की तीसरी जीत है। इससे पहले इस टीम ने इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर उलटफेर किया था। अब अफगानिस्तान की टीम अंक तालिका में छह अंक के साथ पांचवें नंबर पर आ गई है। वहीं, श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है।
Afghanistan vs Sri Lanka, World cup 2023: आईसीसी पुरुष विश्वकप 2023 में सोमवार को एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 49.3 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट करने के बाद 28 गेंद शेष रहते 242 रन का लक्ष्य हासिल कर सात विकेट से मैच जीत लिया।