Ashes 2023 Joe Root watch video ramp shot against Australia England | ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो रूट का शानदार ‘रैम्प शॉट’ वीडियो देखकर याद आएगा IPL, देखें ये विडियो
नई दिल्लीPublished: Jun 17, 2023 07:20:12 pm
Ashes Series Eng vs Aus: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है और इसी का एक शानदार वीडियो सामने आया है।
Joe Root ramp shot against Australia
Ashes Series Eng vs Aus 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है और इसी का एक शानदार वीडियो सामने आया है। बता दें, पहले दिन 393 रन बनाकर इंग्लैंड ने पहली पारी घोषित कर दी। जो रूट ने इस दौरान रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाया। उन्होंने 118 रन की पारी खेली। इंग्लैंड टीम की ओर से एक वीडियो ट्वीट किया गया है। इस विडिओ में जो शॉट है उसे टीम की और से ‘रैम्प शॉट नाम दिया गया है। दरअसल, खेल के शुरुआती दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रूट नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आये थे। पारी घोषित होने से पहले उन्होंने 118 रन बनाए। रूट ने 152 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के लगाए।