आशीष नेहरा ने रोहित-कोहली को दी खास सलाह, श्रीलंका सीरीज से पहले गौतम गंभीर को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली. भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है. गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत की ये पहली सीरीज है. गंभीर के साथ मिलकर सेलेक्टर्स ने टी20 और वनडे टीम में बेहतरीन खिलाड़ियों को जगह दी है. वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी टीम में जगह दी गई है. इस बीच आशीष नेहरा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को खास सलाह देते हुए कहा है कि वे कोच के घुलमिलकर रहे जिससे ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा रहेगा.
आशीष नेहरा ने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए कहा,” टी20 विश्व कप के बाद ऐसा लग रहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे क्रिकेट से ब्रेक लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलेंगे. गौतम गंभीर टीम के नए कोच हैं. इन सभी को अब एक दूसरे के साथ घुलमिल जाएं, जिससे ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा रहेगा. इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप एक दूसरे को कितने सालों से जानते हो.”
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ जिस भारतीय ने टी20 में बनाए सबसे अधिक रन, वह टीम का हिस्सा नहीं
नेहरा ने आगे 2027 के विश्व कप पर बात करते हुए कहा,” ये डिपेंड करता है कि आप गेम को लेकर कितना मोटिवेटेड हैं. लेकिन अगर बात रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली की होती है तो वे इसे अच्छे से मैनेज करना जानते हैं. यहां से आपकी उम्र बढ़ती जाएगी. युवा प्लेयर्स पर भी नजर बनाए रखनी होगी. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन जैसे खिलाड़ी तब तक बेहतरीन ढंग से तैयार हो चुके होंगे और खूब रन बना रहे होंगे.”
भारतीय टीम तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. कार्यक्रम के पहले शेड्यूल के अनुसार पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 26 जुलाई को खेला जाना था, लेकिन अब यह 27 जुलाई को होगा. इसके बाद दो टी20 मैच 28 जुलाई और 30 जुलाई को होंगे. सभी मुकाबले पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. पहला वनडे दो अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद 4 अगस्त और 7 अगस्त को बाकी वनडे होंगे.
Tags: Ashish nehra, Gautam gambhir, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 11:09 IST