आशीष नेहरा ने शाहरुख खान पर खेला दांव, चौथे नंबर पर प्रमोट कर निकलवाई अहम पारी, लोग बोले- नेहरा जी विज्ञान से परे हैं

Last Updated:April 09, 2025, 22:21 IST
आशीष नेहरा ने शाहरुख खान को चौथे नंबर पर उताकर चौंका दिया. शाहरुख ने ताबड़तोड़ 36 रन बनाए. गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन से बाहर बिठ…और पढ़ें
शाहरुख खान ने चौथे नंबर पर उतकर खेली ताबड़तोड़ पारी.
नई दिल्ली. आशीष नेहरा का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में शाहरुख खान पर विश्वास जताना रंग लगाया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में शाहरुख खान को प्लेइंग इलेवन में उतारकर साहसिक फैसला लिया. क्योंकि शाहरुख ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से गुजरात टाइटंस को राजस्थान के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.वॉशिंगटन सुंदर ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 49 रन बनाकर मैच जिताया. हालांकि, गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैच के लिए इस ऑलराउंडर को बेंच पर बैठाकर शाहरुख खान को मौका दिया. नेहरा के सुंदर को बिठाने और शाहरुख को मौका देने पर लोगों ने अलग अलग प्रतिक्रिया दी.
पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने छोटे-छोटे योगदान से प्रभावित किया था. और फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2025 से पहले रिटेन किया. अब 2022 के चैंपियंस ने उन्हें बुधवार को बैटिंग में नंबर 4 पर प्रमोट किया ताकि वे अपने तमिलनाडु के साथी खिलाड़ी साई सुदर्शन के साथ साझेदारी कर सकें. यह रणनीति सफल रही. शाहरुख ने बीच के ओवरों में 62 रन की साझेदारी की. जबकि सुदर्शन ने एंकर की भूमिका निभाई. शाहरुख खान ने तेजी से रन बनाए. उन्होंने विशेष रूप से श्रीलंकाई स्पिनर महेश थीक्षाना को निशाना बनाया. 14वें ओवर में 3 गेंदों पर 14 रन बनाए. उन्होंने अंततः 20 गेंदों में 36 रन बनाए. जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे.
ओमान दौरे पर नहीं जाएंगे संजू सैमसन, 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, 5 मैचों की खेली जाएगी वनडे सीरीज
Brought Washi out of the blue into the XI, got a career-best knock of 49 out of him at no. 4, left him in the impact subs next game, promoted Shahrukh to no. 4 and got another valuable knock out of him.
Nehra ji is beyond science 🙏
— Saurabh Malhotra (@MalhotraSaurabh) April 9, 2025