AUS vs PAK 2nd T20: आखिरी ओवर में चाहिए थे 16 रन… गेंदबाज ने 4 गेंद में पलट दी बाजी, 6 दिन में अर्श से फर्श पर पहुंची टीम

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 13 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज जीत ली. पाकिस्तान की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी लेकिन उसके बल्लेबाज टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. तारीफ करनी तेज गेंदबान नेथन एलिस की, जिन्होंने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को सीरीज की जीत दिला दी. एलिस को पूरे 6 गेंद भी नहीं फेंकने पड़े. उन्होंने चार गेंद में ही काम कर दिया. पाकिस्तान अभी तक ऑस्ट्रेलिया को टी20 में उसके घर में नहीं हराया है.
पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी. पाकिस्तान का सिर्फ एक विकेट बचा हुआ था. क्रीज पर थे हारिस रउफ और इरफान खान. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जोस इंगलिस ने आखिरी ओवर के लिए नेथन एलिस को याद किया. एलिस की पहली गेंद पर हारिस ने दौड़कर एक रन लिया. इसके बाद दूसरी और तीसरी गेंद पर इरफान खान एक भी रन नहीं ले सके जबकि चौथी गेंद पर इरफान रन आउट हो गए. इस तरह पाकिस्तान की पारी का अंत हो गया.
शुभमन गिल हुए चोटिल, 14 दिन तक हो सकते हैं क्रिकेट से बाहर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में खेलना मुश्किल
पाकिस्तान की घटिया हरकत के बाद आईसीसी का फरमान, जनवरी में भारत आएगी चैंपियंस ट्रॉफी, नए टूर शेड्यूल का ऐलान
स्पेंसर जॉन्सन ने 5 विकेट लिएइससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 26 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए. जॉनसन ने पाकिस्तान के शीर्ष क्रम को झकझोरा जिससे जीत के लिए 148 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम आखिरी ओवर में 134 रन पर आउट हो गई. पाकिस्तान के लिए उस्मान खान ने 52 रन और इरफान खान ने नाबाद 37 रन बनाए लेकिन टीम का कोई अन्य बल्लेबाज प्रभावी योगदान नहीं दे सका. कप्तान मोहम्मद रिजवान (16) दोहरे आंकड़े को पार टीम के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज रहे.
छह दिन के भीतर अर्श से फर्श पर पहुंची पाक टीमपाकिस्तान की टीम छह दिन के भीतर ही अर्श से फर्श पर पहुंच गई. उसने हाल में ऑस्ट्रेलिया में लंबे समय बाद वनडे सीरीज जीती थी.टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद मैथ्यू शॉर्ट (32 रन) और जैक फ्रेजर मैकगुर्क (20 रन) ने 20 गेंद में 50 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया का यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक है.
मार्कस स्टोइनिस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सकेतेज गेंदबाज हारिस राउफ (22/4) और अब्बास अफरीदी ( 17/3) ने इसके बाद शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान की वापसी करवाई. शाहीन शाह अफरीदी के पहले ओवर में मैकगुर्क ने लगातार गेंदों में तीन चौके और छक्का जड़ा जबकि मैथ्यू शॉर्ट ने नसीम शाह का स्वागत छक्के और चौके से किया. राउफ ने अपने पहले ओवर में मैकगुर्क और इंग्लिश (शून्य) को चलता किया जबकि अब्बास ने शॉर्ट को पवेलियन की राह दिखाई. मार्कस स्टोइनिस (14) दो आसान जीवन दान का फायदा उठाने में विफल रहे लेकिन वह सूफियान मुकीम की गेंद पर अब्बास द्वार लपके गए. ग्लेन मैक्सवेल 20 गेंद में 21 रन बनाकर इस गेंदबाज का दूसरा शिकार बने.
ऑस्ट्रेलिया की नजर क्लीनस्वीप परराउफ ने इसके बाद टिम डेविड और जेवियर बार्टलेट (पांच) के विकेट चटकाए. लेकिन आरोन हार्डी ने 23 गेंद में 28 रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम (03) ने नेथन एलिस की गेंद पर सस्ते में आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद नौ ओवर तक पाकिस्तान के बल्लेबाजों को बाउंड्री नहीं लगाने दी। टीम ने इस दौरान चार विकेट भी गवांए. उस्मान और इरफान ने 58 रन की साझेदारी के साथ मैच में पाकिस्तान की वापसी कराई. जॉनसन ने उस्मान को 16वें ओवर में आउट कर इस बल्लेबाज की अर्धशतकीय पारी को खत्म किया. एडम जम्पा ने अपने आखिरी ओवर में दो विकेट लिए. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिए. वनडे सीरीज में 1-2 से हार के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में नए कप्तान जोश इंग्लिश की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की निगाहें सोमवार को होबार्ट में क्लीन स्वीप करने पर टिकी होंगी.
Tags: Babar Azam, Mohammad Rizwan, Pakistan vs australia
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 20:38 IST