Australia vs Pakistan, 3rd Test, Playing 11: shaheen shah afridi and imam ul haq axed from test | AUS vs PAK: सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान ने अफरीदी और इमाम को दिखाया बाहर का रास्ता, तीसरे टेस्ट में सैम अयूब करेंगे डेब्यू

नई दिल्लीPublished: Jan 02, 2024 01:24:07 pm
कप्तान शान मसूद ने मैच की पूर्व संध्या पर इस बात की पुष्टि की है कि शाहीन शाह अफरीदी इस मैच में नहीं खेलेंगे। वहीं युवा ओपनर सैम अयूब इस मैच में डेब्यू करेंगे। पाकिस्तान पहले दो मैच हारकर सीरीज पहले ही गवां चुका है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने अफरीदी को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है।
Australia vs Pakistan, 3rd Test, Playing 11: वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुक़ाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा। 3 जनवरी से खेले जाने वाले इस मुक़ाबले के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इसमें एक चौंकाने वाला फैसला किया है। दिग्गज तेज गेंदबाज और उपकप्तान शाहीन शाह अफरीदी को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है।