ऑस्ट्रेलिया से आई बुरी खबर… टीम इंडिया के ओपनर को लगी चोट, 26 दिसंबर से खेला जाएगा बॉक्सिंग डे टेस्ट

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने की तैयारी कर रही है.सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल को प्रैक्टिस के दौरान दाएं हाथ में चोट लग गई. नेट्स में राहुल के हाथ में गेंद लगने के बाद टीम के फीजियो ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया. वह हाथ में असहजता महसूस करते हुए देखे गए. चोट की गंभीरता पर कोई स्पष्टता नहीं है. और टीम प्रबंधन ने भी इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है कि उन्होंने चिकित्सा सहायता क्यों मांगी.
सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में केएल राहुल (KL Rahul) को उपचार के दौरान दाहिना हाथ पकड़े देखा गया. राहुल मौजूदा दौरे पर फॉर्म में हैं, उन्होंने छह पारियों में 47 की प्रभावशाली औसत से 235 रन बनाए हैं. दाएं हाथ के इस शानदार बल्लेबाज ने अब तक दो अर्धशतक लगाए हैं और चौथे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने के लिए तैयार हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के दो शतक जड़ने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बाद इस श्रृंखला में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 22:46 IST