Baroda vs Mumbai semi final Live Score: पंड्या ने संभाली पारी, बड़ौदा की फिफ्टी, विकेट की तलाश में मुंबई

नई दिल्ली. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच बड़ौदा और मुंबई के बीच जारी है. बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस सेमीफाइनल मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई की टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं जबकि बड़ौदा की कमान क्रुणाल पंड्या संभाल रहे हैं. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश कर जाएगी जबकि हारने वाली टीम का सफर यही पर खत्म हो जाएगा. मुंबई टीम में सूर्यककुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं जबकि बड़ौदा में हार्दिक और क्रुणाल पंड्या जैसे धुरंधर शामिल हैं.
दिन का दूसरा सेमीफाइनल दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच आज शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा. दिल्ली ने क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश को 19 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था जबकि मध्य प्रदेश ने सौराष्ट्र को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी थी. मुंबई ने विदर्भ को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई वहीं बड़ौदा ने बंगाल को 41 रन से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया.
मुंबई (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, अथर्व अंकोलेकर.
बड़ौदा (प्लेइंग इलेवन): शाश्वत रावत, अभिमन्यु सिंह राजपूत, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), शिवालिक शर्मा, भानु पनिया, विष्णु सोलंकी (विकेटकीपर), अतीत शेठ, महेश पिठिया, लुकमान मेरिवाला, आकाश महाराज सिंह.
अधिक पढ़ें …