BCCI announces release of Request for Proposals for staging Women Premier league 2024 Opening Ceremony | WPL 2024: BCCI ने ओपनिंग सेरेमनी के आयोजन के लिए जारी किया अनुरोध प्रस्ताव, जानें पूरी डिटेल्स

नई दिल्लीPublished: Jan 18, 2024 07:48:49 pm
निविदा प्रक्रिया को नियंत्रित करने वाले विस्तृत नियम और शर्तें जिनमें पात्रता आवश्यकताएं, बोलियां जमा करने की प्रक्रिया, अधिकार और दायित्व आदि शामिल हैं, ‘प्रस्ताव के लिए अनुरोध’ (“आरएफपी”) में शामिल हैं, जो 1,00,000 रुपये (केवल एक लाख भारतीय रुपये) का गैर-वापसीयोग्य शुल्क और कोई भी लागू वस्तु एवं सेवा कर का भुगतान प्राप्त होने पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Women Premier league 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 सीज़न के उद्घाटन समारोह के अधिकार और दायित्व प्राप्त करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थाओं से बोलियां आमंत्रित की हैं। आरएफपी दस्तावेजों को प्राप्त करने की प्रक्रिया निविदा सूचना के अनुबंध ए में सूचीबद्ध है। आरएफपी 29 जनवरी, 2024 तक खरीद के लिए उपलब्ध रहेगा। इच्छुक पार्टियों से अनुरोध है कि वे अनुबंध ए में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आरएफपी की खरीद के लिए किए गए भुगतान का विवरण [email protected] पर ईमेल करें। यह स्पष्ट किया गया है कि आरएफपी दस्तावेज़ केवल गैर-वापसीयोग्य आरएफपी शुल्क के भुगतान की पुष्टि पर ही साझा किए जाएंगे।