BCCI ने टीम इंडिया के शेड्यूल में किया बदलाव, बांग्लादेश के खिलाफ बदला वेन्यू, इंग्लैंड के खिलाफ कब होगा मैच?
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार (13 अगस्त) 2024 को टीम इंडिया (सीनियर मेंस) के आगामी घरेलू सत्र 2024-25 के लिए अपडेटेड शेड्यूल की घोषणा की. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैच जो 6 अक्टूबर 2024 को धर्मशाला में होना था. अब वह ग्वालियर में होगा. क्योंकि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के ड्रेसिंग रूम में अपग्रेडेशन का काम चल रहा है. जिसके कारण यह फैसला लिया गया है. टेस्ट सीरीज की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
टीम इंडिया अगले महीने सितंबर में बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज में भिड़ेगी. इस सीरीज का आयोजन भारत में किया जाएगा. दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. तो वहीं, दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी. इसके बाद भारतीय टीम टी20 सीरीज खेलेगी. पहला टी20 मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में, दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली में, तीसरा टी20 मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.
भारतीय हॉकी टीम के साथ मीटिंग करेंगे खेल मंत्री, अगले ओलंपिक को लेकर होगी चर्चा
NEWS
BCCI issues revised schedule for international home season (2024-25).
All the details #TeamIndia https://t.co/q67n4o7pfF
— BCCI (@BCCI) August 13, 2024