‘तुम्हारी वजह से पापा ने…’ मां को दिल्ली से बुलाया जयपुर, फिर दोनों भाइयों ने कर दिया काम तमाम

जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर में मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां दो बेटों ने मिलकर अपनी मां की निर्ममता से हत्या कर दी. यह दिल दहला देने वाली घटना जयपुर के विश्वकर्मा इलाके के रोड नंबर 17 की है. आरोपित बेटों ने पहले मां को दिल्ली से जयपुर बुलाया और फिर लोहे की रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. आरोपित बेटों के पिता ने करीब दो साल पहले खुदकुशी कर ली थी, तब से बच्चे यही मानते थे कि उनकी मां के चलते उनके पिता ने खुदकुशी की थी.
आरोपित इलाके में किराए के कमरे पर रहते थे. हत्या के बाद आरोपिक बेटे अंतिम संस्कार करने के लिए मां के शव को लेकर जा रहे थे. इस दौरान उनकी मौसी ने शव को देखा तो सिर पर चोट के निशान नजर आए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस ने एक आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरा फरार चल रहा है.
पकड़े गए आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. डीसीपी अमित कुमार के नेतृत्व में एसएचओ राजेन्द्र शर्मा ने ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. वहीं इस घटना से हर कोई सकते में हैं. सभी के मन में यह सवाल है कि भला कोई ऐसा कैसे कर सकता है. आरोपित बेटों के मन में अपनी मां के प्रति लंबे समय से द्वेष था, जिसके चलते उन्होंने इस दर्दनाक हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 10:26 IST