‘मिनी कश्मीर बनने की कगार पर बंगाल’, ममता सरकार पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, जबरन कराया था धर्म परिवर्तन

Last Updated:March 13, 2025, 23:59 IST
Vivek Agnihotri On Mamata Banerjee: फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ की रिलीज से पहले विवेक अग्निहोत्री ने बेबाक बयान दिया है. उन्होंने ममता बनर्जी सरकार की आलोचना करते हुए दावा किया कि बंगाल ‘मिनी कश्मीर’…और पढ़ें
कोलकाता दंगे की कहानी है ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’
हाइलाइट्स
विवेक अग्निहोत्री ने ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.विवेक की फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ रिलीज के लिए तैयार.विवेक ने कहा कि बंगाल ‘मिनी कश्मीर’ बनने की कगार पर है.
नई दिल्ली: निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इस बीच, डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की आलोचना की. विवेक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सात कारण गिनाते हुए कहा है कि ममता बनर्जी सरकार ने बंगाल को ‘मिनी कश्मीर’ बनाने की हालत में खड़ा कर दिया है.
विवेक ने पोस्ट में लिखा, ‘सावधान ममता बनर्जी सरकार के पश्चिम बंगाल को लेकर चिंतित होने के सात कारण सामने आ चुके हैं. पहला, बंगाल में सरकार द्वारा फैलाए जा रहे डेमोग्राफिक बदलाव वास्तविक है. दूसरा, डेमोग्राफिक बदलाव के कारण बंगाल का विभाजन 1905 में सांप्रदायिक आधार पर हुआ था. तीसरा, ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ पर 40 हजार हिंदुओं की हत्या की गई और इसकी वजह थी डेमोग्राफी. नोआखली में हजारों हिंदुओं की हत्या की गई और महिलाओं का बलात्कार किया गया और जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और ये भी डेमोग्राफी की वजह से हुआ.’
विवेक अग्निहोत्री की बेबाक राय. (फोटो साभार: X@vivekagnihotri)
ममता सरकार पर लगाए गंभीर आरोपविवेक ने डेमोग्राफी को विभाजन की वजह बताते हुए लिखा, ‘डेमोग्राफिक बदलाव के कारण बर्बर विभाजन हुआ. बंगाल में सभी को पता है कि कुछ राजनीतिक माफियाओं के पास डेमोग्राफी को बदलने और ममता सरकार और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के सहयोग की वजह से उनके पास वोट बैंक बदलने का ठेका भी है. एक बार फिर, बंगाल मिनी कश्मीर बनने की कगार पर खड़ा है.’
सच सामना लाना चाहते हैं विवेक अग्निहोत्रीनिर्देशक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपनी अपकमिंग फिल्मों से जुड़े पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं. उन्होंने इससे पहले एक पोस्ट में बताया था, ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने दुख पहुंचाया, तो ‘द दिल्ली फाइल्स’ आपको झकझोर देगी. कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के तीन साल पूरे होने के अवसर पर उन्होंने ‘द दिल्ली फाइल्स’ का भी जिक्र किया और कहा कि उनके जीवन का मिशन इन फिल्मों के जरिए इतिहास के सच को सामने लाना है. अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ 1946 के कोलकाता दंगे पर आधारित है.
First Published :
March 13, 2025, 23:59 IST
homeentertainment
‘मिनी कश्मीर बनने की कगार पर बंगाल’, ममता सरकार पर भड़के विवेक अग्निहोत्री