jalor azab gazab news viral video 6 month old fetus found in empty plot

Last Updated:March 13, 2025, 23:40 IST
सुबह करीब 10:30 बजे एक व्यापारी सफाई के बाद कचरा डालने गया, तभी उसने देखा कि एक भ्रूण जमीन पर पड़ा हुआ है. उसने तुरंत कॉलोनी के लोगों को सूचना दी, जिससे मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना मिलते ही कोतवाली एएसआई …और पढ़ेंX
भ्रूण को बॉक्स मे पैक करके अस्पताल ले जाता हुआ व्यक्ति..
हाइलाइट्स
जालोर में 6 माह का भ्रूण मिलने से सनसनी.पुलिस ने जांच शुरू की, CCTV फुटेज खंगाल रही.सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो वायरल.
जालोर:- जालोर शहर के बड़ीपोल के बाहर स्थित कस्तूरबा कॉलोनी में बुधवार सुबह एक 6 माह का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. एक व्यापारी जब कचरा डालने गया, तो उसे यह भ्रूण दिखाई दिया. सूचना मिलते ही पुलिस और नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया.
कैसे हुआ खुलासा ?सुबह करीब 10:30 बजे एक व्यापारी सफाई के बाद कचरा डालने गया, तभी उसने देखा कि एक भ्रूण जमीन पर पड़ा हुआ है. उसने तुरंत कॉलोनी के लोगों को सूचना दी, जिससे मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना मिलते ही कोतवाली एएसआई रामूराम के नेतृत्व में पुलिस टीम और नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची. भ्रूण को एक कागज के बॉक्स में रखकर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की. डॉ. कानाराम परमार के अनुसार, भ्रूण करीब 6 माह का था. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद भ्रूण को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिसएएसआई रामूराम ने Local 18 को बताया कि खाली प्लॉट के आसपास स्थित दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि भ्रूण को वहां किसने और कब फेंका. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. जैसे ही इस घटना की जानकारी सामने आई, वैसे ही सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी खबरें और वीडियो वायरल होने लगी. लोग इस घटना पर हैरानी और गुस्से का इजहार कर रहे हैं. कई लोग इसे समाज में गिरती नैतिकता से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ इसे प्रशासन के लिए एक गंभीर चेतावनी मान रहे हैं.
घटना ने खड़े किए कई सवालयह घटना कई सवाल खड़े कर रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह भ्रूण कहां से आया और इसे किसने यहां छोड़ा. क्या यह किसी अवैध गर्भपात का मामला है, या इसके पीछे कोई और वजह है.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
March 13, 2025, 23:40 IST
homerajasthan
जालोर में कचरे के ढेर में मिला 6 माह का भ्रूण, पुलिस जांच में जुटी! Viral