ben duckett says facing indias seam attack is going to be tough no mat | भारत दौरे से पहले टीम इंडिया के इन गेंदबाजों से घबराई इंग्लैंड टीम, बेन डकेट ने कही ये बड़ी बात

नई दिल्लीPublished: Jan 15, 2024 05:15:22 pm
IND vs ENG: इंग्लैंड और भारत के बीच आगामी टेस्ट सीरीज से पहले भारत का स्पिन अटैक काफी चर्चा में है। वहीं, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट का मानना है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों से काफी चुनौती मिलेगी। उनके खिलाफ सपाट पिचों पर भी बल्लेबाजी करना आसान नहीं होने वाला है।
IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड और भारत के बीच आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लिश बल्लेबाजों और भारत के स्पिन अटैक को लेकर काफी चर्चाएं हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने कहा कि मेजबान टीम के तेज गेंदबाजों से भी उन्हें काफी चुनौती मिलेगी। उनके खिलाफ सपाट पिचों पर भी बल्लेबाजी करना आसान नहीं होने वाला है। बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाजी विभाग को चोटिल मोहम्मद शमी की कमी खल रही है, लेकिन भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान जैसे खतरनाक गेंदबाज मौजूद हैं, जो किसी भी टीम की बल्लेबाजी को उखाड़ने में सक्षम हैं।