Boxing Day Test: करियर की आखिरी सीरीज में धुरंधर ने धोया, ठोकी सेंचुरी, दोहरे शतक की ओर, द.अफ्रीका को भारत पर बढ़त
नई दिल्ली. भारतीय टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका ने पकड़ मजबूत कर ली है. मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया को 245 रन पर ऑलआउट करने के बाद प्रोटियाज टीम ने 11 रन की मामूली बढ़त हासिल की. अपने करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज में खेलने उतरे डीन एल्गर ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी ठोक डाली. दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 256 रन बनाए थे.
साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच पर शिकंजा कस लिया है. मैच के पहले दिन तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के 5 विकेट के दम पर टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम को झकझोरने के बाद दूसरे दिन सस्ते में समेटने में कामयाबी हासिल की. भारत की तरफ से एक केएल राहुल ने प्रोटियाज गेंदबाजों का डटकर सामना किया और सेंचुरी ठोकी. इस बेमिसाल पारी की बदौलत भारत जैसे तैसे 245 रन के स्कोर तक पहुंचा.
आखिरी सीरीज में चमके एल्गर
साउथ अफ्रीका के दिग्गज डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ इस सीरीज के पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी है. अपने करियर के आखिरी टेस्ट सीरीज में इस धुरंधर ने बेखौफ होकर बल्लेबाजी की और धुंआधार शतक जमाया. 79 गेंद पर 10 चौके जमाकर फिफ्टी पूरी की तो 140 गेंद पर 19 चौके की मदद से शतक पूरा किया. सेंचुरियन में इस बैटर का यह पहला टेस्ट शतक है. भारत के लिए मुश्किल यह है कि दूसरे दिन एल्गर 211 गेंद खेलने के बाद 140 रन पर नाबाद लौटे.
भारत ने झटके 5 विकेट
सेंचुरियन टेस्ट में भले ही इस वक्त साउथ अफ्रीका बेहतर स्तिथि में नजर आ रही है लेकिन तीसरे दिन टीम इंडिया पलटवार कर सकती है. इस वक्त स्कोर 5 विकेट पर 256 रन है और बढ़त महज 11 रन की है लिहाजा दिन के पहले सेशन में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज नमी का फायदा उठाकर जल्दी विकेट चटकाकर साउथ अफ्रीका को बड़ी बढ़त बनाने से रोक सकते हैं. मैच के दूसरे दिन दोनों ही गेंदबाज ने 2-2 विकेट हासिल किए थे.
.
Tags: Dean Elgar, India vs South Africa
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 21:47 IST