Rajasthan

शादी के कुछ दिन बाद ही दुल्हन हुई ‘आउट ऑफ रेंज’, पुलिस 1300 किमी दूर से पकड़कर लाई, लिया रिमांड पर – bride became out of range just few days after marriage ajmer Police caught her from 1300 km away and took him on remand

अशोक सिंह भाटी.

अजमेर. अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना इलाके में शादी करने के बाद दूल्हे का घर लूटकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने महाराष्ट्र के अकोला से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आज उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड लिया है. यह दुल्हन खुद तो भागी ही अपने साथ दूल्हे के परिवार के जेवर और ढाई लाख रुपये भी ले उड़ी. उसके बाद दूल्हे ने उससे संपर्क करने की काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस दुल्हन और उसके साथी से पूछताछ में जुटी हुई है.

क्रिश्चियन गंज थाने के सब इंस्पेक्टर नारायण सिंह ने बताया कि 21 सितंबर 2022 को कोटड़ा निवासी पीड़ित ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसने अपनी शादी के लिए अकोला निवासी राहुल कामले और सुनील कामले से संपर्क किया था. उन्होंने उसका रीना नाम की लड़की से संपर्क करवाकर उससे उसकी शादी की बात की थी. दोनों ने इसकी एवज में उससे रुपये भी लिए थे. बाद में उसकी रीना के साथ शादी भी करवा दी गई.

दुल्हन कुछ ही दिन रुकी पति के घरपीड़ित ने बताया कि शादी के बाद दुल्हन कुछ दिन ही उसके घर पर रुकी. उसके बाद वह घर पर रखे सोने चांदी के जेवर सहित ढाई लाख रुपये की नगदी लेकर फरार हो गई. पीड़ित ने बताया कि उसने इस मामले में लगातार महिला और उसके परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. उसके बाद उसने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से दुल्हन और दोनों लड़कों का पता लगा लिया.

दोनों की क्राइम कुंडली खंगाली जा रही हैउनके महाराष्ट्र के आकोला में होने का पता चला. फिर पुलिस ने अजमेर से 1300 किलोमीटर दूर आकोला पहुंचकर रीना और शरद कामले को गिरफ्तार कर लिया. बाद में यहां लाकर उन्हें न्यायालय में पेश किया. वहां से दोनों को एक दिन के रिमांड लिया गया है. उनसे चुराए गए गहनों और रुपये के बारे में पूछताछ की जा रही है. दोनों की क्राइम कुंडली भी खंगाली जा रही है.

FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 17:09 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj