तोड़ा राशिद खान का रिकॉर्ड, 6 विकेट लेकर मचाई सनसनी, कौन हैं तेज गेंदबाज से स्पिनर बने 18 साल के गजनफर
नई दिल्ली. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को नया सितारा मिल गया है. बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के दौरान एक मैच में 6 विकेट लेकर अल्लाह गजनफर ने सनसनी फैला दी. महज 18 साल के इस गेंदबाज ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान के एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. अब वह टीम की तरफ से सबसे कम उम्र में वनडे के 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
अफगानिस्तान ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में बांग्लादेश पर दमदार जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो रहे स्पिनर अल्लाह गजनफर जिन्होंने 26 रन देकर 6 विकेट लिए और बांग्लादेश को 143 रनों पर समेट दिया. टीम ने 236 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 120 रन सिर्फ 2 विकेट गंवाए थे. इसके बाद गजनफर ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया.
राशिद खान का तोड़ा रिकॉर्ड
अल्लाह गजनफर ने वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में एक मैच में छह विकेट लेने के कमाल कर अपने ही देश के राशिद खान को पीछे छोड़ा. वह ऐसा करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. 18 साल 231 दिन की उम्र में गजनफर ने यह कारनामा किया है. राशिद खान ने 18 साल 262 दिन की उम्र में 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 रन देकर 6 विकेट लिए थे. लिस्ट में वकार यूनिस (18 साल, 164 दिन) पहले और राशिद खान (18 साल 174 दिन) दूसरे नंबर पर हैं.
अल्लाह गजनफर कौन हैं?
अफगानिस्तान की युवा सनसनी अल्लाह गजनफर ने करियर की शुरुआत एक तेज गेंदबाज के तौर पर की थी लेकिन पूर्व अफगान कप्तान दौलत अहमदजई ने उन्हें एक मिस्ट्री स्पिनर में बदल दिया. साल 2024 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में चार मैचों में आठ विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा. इस प्रदर्शन की बदौलत मार्च 2024 में आयरलैंड के खिलाफ 16 साल की उम्र में वनडे डेब्यू करने का मौका मिला. गजनफर ने इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका ए के खिलाफ 2 विकेट लेकर अपनी टीम को पहली बार खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और मैन ऑफ द मैच बने.
कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का रहे हिस्सा
गजनफर 2024 में आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का हिस्सा भी थे. उन्हें मुजीब उर रहमान के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें फ्रेंचाइजी के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने अफगानिस्तान के लिए छह वनडे खेले हैं और अब तक 10 विकेट लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान की पहली वनडे सीरीज जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और तीन मैचों में चार विकेट लिए.
Tags: Afghanistan Cricket, Rashid khan
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 13:55 IST