Ajmer Viral Video: भगवान के चरणों में भक्त ने तोड़ा दम, पूजा करते-करते आया हार्ट अटैक, निकल गए प्राण

अजमेर. अजमेर में एक शख्स को भगवान की पूजा अर्चना करते-करते अचानक हार्ट अटैक आ गया. बाद में भगवान के चरणों में ही शख्स की मौत हो गई. हैरान कर देने वाली यह घटना अजमेर के आशागंज में सामने आई है. पूजा करने के दौरान शख्स को आए हार्ट अटैक की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब उसके फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार अजमेर के मनोहर दास उर्फ मनु की झूलेलाल मंदिर में पूजा करते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मनोहर दास भगवान की पूजा अर्चना में मशगूल थे. उसी दौरान उन्हें साइलेंट अटैक आया और वे वहीं अचेत हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया. यह घटना दो दिन पुरानी 30 अप्रैल की बताई जा रही है. मनोहर दास रोजाना की तरह झूलेलाल मंदिर में पूजा करने गए थे. वे सेवाभावी थे और भगवान के प्रति उनकी गहरी आस्था थी. पूजा करते समय ही उन्होंने भगवान के चरणों में दम तोड़ दिया. मनोहर दास करीब 60 साल के थे और घर के बाहर जनरल स्टोर चलाते थे. (रिपोर्ट- अशोक सिंह भाटी)