Carrying the girl in her lap, video viral, uproar know where is matter | घास में आग लगाई, युवती को गोद में उठा लगाए फेरे, वीडियो वायरल होने पर मचा हंगामा, जानें कहां का है मामला
जयपुरPublished: Jun 05, 2023 08:34:08 pm
एक वीडियो वायरल किया गया है। इसमें मुख्य आरोपी उसे गोद में उठा जमीन पर घास में आग जला कर उसके इर्द-गिर्द फेरे ले रहा है। इस बीच सोमवार को लडक़ी के परिजन व अन्य लोगों ने कलेक्टे्रट पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन देकर मामले के सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। यह मामला 1 जून का है।
घास में आग लगाई, युवती को गोद में उठा लगाए फेरे, वीडियो वायरल होने पर मचा हंगामा, जानें कहां का है मामला,घास में आग लगाई, युवती को गोद में उठा लगाए फेरे, वीडियो वायरल होने पर मचा हंगामा, जानें कहां का है मामला,घास में आग लगाई, युवती को गोद में उठा लगाए फेरे, वीडियो वायरल होने पर मचा हंगामा, जानें कहां का है मामला
जयपुर। जैसलमेर जिले के सांखला गांव में पिछले दिनों जिस युवती का अपहरण (kidnapping of girl in Jaisalmer) किया गया था, उसका अब एक वीडियो वायरल किया गया है। इसमें मुख्य आरोपी उसे गोद में उठा जमीन पर घास में आग जला कर उसके इर्द-गिर्द फेरे ले रहा है। इस बीच सोमवार को लडक़ी के परिजन व अन्य लोगों ने कलेक्टे्रट पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन देकर मामले के सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।