Sports

अहमदाबाद में आमने सामने होगी चेन्नई-गुजरात, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानें संभावित XI – हिंदी

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 59वां मुकाबला आज (10 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (Chennai super kings vs kolkata Knight riders) के बीच खेला जाएगा. यह मैच गुजरात के होम ग्राउंड अहमदाबाद में होगा. दोनों ही टीमें एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है? किसने ज्यादा मैच जीते और दोनों की प्लेइंग XI क्या होगी.

आईपीएल में अब तक यह दोनों टीमें आपस में सिर्फ 6 बार भिड़ी हैं. गुजरात अपने डेब्यू पर ही चैंपियन बनी थी. सीएसके से अब तक 6 बार भिड़ने पर गुजरात को 3 बार जीत मिली है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का रहा है. अब देखना होगा कि आज होने वाले मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है. गुजरात टाइटंस पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर है और प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है. यानी चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने वह टीम है जो लय में नहीं है. ऐसे में सीएसके उन्हें हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदारी मजबूत करना चाहेगी.

अगरकर ने दोनों को बाहर किया… कॉन्ट्रेक्ट नहीं मिलने वाले 2 खिलाड़ियों को लेकर बोले जय शाह

दोनों टीमों की संभावित XI:

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोईन अली/डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, जोश लिटिल, मोहित शर्मा और संदीप वॉरियर

Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, IPL 2024

FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 16:34 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj