cheteshwar pujara and ajinkya rahane test career likely ended rohit sharma says decision to drop senior players is not easy | IND vs ENG: चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का टेस्ट करियर हुआ खत्म! रोहित शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान
नई दिल्लीPublished: Jan 24, 2024 05:00:16 pm
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिलने से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का टेस्ट करियर खत्म माना जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद इस बात के संकेत भी दे दिए हैं।
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने युवाओं को टेस्ट में मौका देने को महत्वपूर्ण बताया है। विराट कोहली निजी कारणों के चलते पहले दो टेस्ट के लिए अनुपलब्ध हैं। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी क्रिकेटरों की जगह रजत पाटीदार को टीम में जगह दी गई है। रोहित ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने वास्तव में कोहली की कमी को पूरा करने के लिए एक अनुभवी खिलाड़ी की वापस के बारे में सोचा था, लेकिन फिर सोचा कि ऐसा ही करते रहे तो युवाओं को मौका कब मिलेगा?