Rajasthan
City park: Miyawaki Method is a Japanese method of tree plantation | मियावाकी तकनीक से होगा कुछ ऐसा कि पिंकसिटी के उसी इलाके में जाएंगे बार बार
जयपुरPublished: Mar 04, 2023 03:30:07 pm
मियावाकी तकनीक बेहद खास, पौधे ऑक्सीजन बैंक की तरह करते हैं काम
मियावाकी तकनीक से होगा कुछ ऐसा कि पिंकसिटी के उसी इलाके में जाएंगे बार बार
जयपुर। शहर का सिटी पार्क चर्चा में है और उसके साथ ही बात हो रही है जापानी तकनीक मियावाकी की। दरअसल इस तकनीक से ही पार्क खूबसूरत बनेगा और हरा भरा भी। मियावाकी तकनीक बेहद खास है। इससे वाकई में पार्क की रंगत बदल जाएगी। जापानी तकनीक से सिटी पार्क में ऑक्सीजोन पॉकेट्स बनाए जा रहे हैं।