कहीं आपका गैस सिलेंडर लीक तो नहीं कर रहा, जरूर करें जांच, पाली में हो गया अचानक से ऐसे हादसा

Last Updated:March 10, 2025, 12:05 IST
Pali News: पाली में एक सरकारी स्कूल के पास चाय के केबिन में एक हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक केबिन में रखा सिलेंडर लीक होने से वह अचानक से ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद केबिन में रखा सामान जलकर खाक हो गया.X
केबिन में लगी आग
हाइलाइट्स
पाली में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से चाय केबिन में आग लगीसिलेंडर लीक होने से ब्लास्ट, केबिन का सामान जलकर खाकग्रामीणों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया
पाली:- अगर आपकी दुकान या घर में कोई सिलेंडर है, तो उसकी जांच पड़ताल जरूर करें, कहीं वह लीकेज तो नहीं हो रहा है, क्योंकि आपकी छोटी सी गलती किसी बडे़ हादसे का रूप ले सकती है. दरअसल पाली में एक सरकारी स्कूल के पास चाय के केबिन में एक हादसा हो गया, जिसमें गैस सिलेंडर के अचानक ब्लास्ट होने से पूरे केबिन में आग लग गई. हालांकि शुरुआती जांच के दौरान गैस के लीक होने के चलते आग लगने की बात कही जा रही है . हादसे में केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें रखी चाय बनाने से लेकर बर्तन व अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि यह हादसा दिन के समय नहीं हुआ, क्योंकि पास में स्कूल भी है ऐसे में जनहानि हो सकती थी.
कैसे हुआ ये हादसाआपको बता दें, कि पाली जिले के रोहट क्षेत्र के कलाली गांव में सोहनलाल का सरकारी स्कूल के पास केबिन लगा हुआ है. जहां वे चाय बनाते हैं साथ ही बच्चों के लिए गोली- बिस्कुट आदि सामान भी रखते है. रविवार शाम को वे केबिन में लॉक लगाकर घर चले गए. जिसके बाद रात करीब आठ बजे केबिन में रखे सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट हो गया. जिससे केबिन का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और केबिन में आग लग गई. बताया जा रहा है, कि केबिन में रखा गैस सिलेंडर अचानक से ही ब्लास्ट हो गया. हादसे में केबिन में रखे चाय बनाने के बर्तन, सामग्री, गोली-बिस्कुट आदि सामान जल गया.
ग्रामीणें की सूझबूझ से आग पर पाया कंट्रोलआग लगने के बाद सूचना पर सोहनलाल और कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और केबिन में लगी आग को मिलकर बुझाया. तब तक केबिन में रखा अधिकतर सामान जल चुका था. मगर यह गनीमत रही, कि ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुचंकर आग पर काबू पा लिया, नहीं तो आग काफी बढ़ भी सकती थी.
First Published :
March 10, 2025, 12:05 IST
homerajasthan
कहीं आपका गैस सिलेंडर लीक तो नहीं कर रहा, जांचें, पाली में हो गया ऐसे हादसा!