National

बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष: संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा

Last Updated:March 10, 2025, 10:55 IST

BJP President News: बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? इस सवाल से जल्द ही पर्दा उठने वाला है. इस रेस में जी किशन रेड्डी, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान और डी पुरंदेश…और पढ़ेंकौन बनेगा BJP का नया अध्यक्ष? क्या गुण ढूंढ रहे PM मोदी और शाह? रेस में ये नाम

बीजेपी के अगले अध्यक्ष पद की रेस में जी किशन रेड्डी, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, डी पुरंदेश्वरी शामिल हैं.

हाइलाइट्स

बीजेपी जल्द चुनेगी नया राष्ट्रीय अध्यक्ष.जी किशन रेड्डी, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव प्रमुख उम्मीदवार.महिला अध्यक्ष की संभावना, वनाथी श्रीनिवासन और डी पुरंदेश्वरी भी रेस में.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जल्द ही एक बड़ा फैसला लेने वाली है. फैसला यह कि पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? यह फैसला काफी अहम होगा क्योंकि आने वाले महीनों में बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और दक्षिण भारत के राज्यों जैसे तमिलनाडु और केरल में चुनाव होने हैं.

चाहे वह मुख्यमंत्री हो या पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष… नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व वाली बीजेपी के विकल्पों की भविष्यवाणी करना मुश्किल है. हालांकि फिर भी चलिये अध्यक्ष पद के संभावित उम्मीदवारों और बीजेपी के अंदर चल रहे कारकों को समझते हैं…

जी किशन रेड्डी, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, डी पुरंदेश्वरी, वनाथी श्रीनिवासन या कोई अंजान सा चेहरा- इन संभावित नामों पर चर्चा करने से पहले, आइए इनके पीछे के एक्स-फैक्टर को समझते हैं.

पहला फैक्टर तो क्षेत्र का है. यह शायद इस बार सबसे महत्वपूर्ण कारक है, क्योंकि पार्टी तमिलनाडु और केरल के दो महत्वपूर्ण दक्षिणी मुकाबलों में एक साल से भी कम समय में प्रवेश करेगी. तो, क्या इस बार बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्षिण भारत से होगा? हम इस पर बाद में आएंगे.

दूसरा फैक्टर लिंग का है. बीजेपी के पास कभी भी महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं रही है. मोदी सरकार ने पहले महिला आरक्षण विधेयक लाया. फिर इसने दिल्ली में एक महिला मुख्यमंत्री भी दी है. तो, क्या पार्टी आखिरकार एक महिला के साथ इस बाधा को तोड़ेगी?

तीसरा फैक्टर निष्ठा और संगठनात्मक अनुभव माना जा रहा है. कोई ऐसा व्यक्ति जो पार्टी के नट-बोल्ट को जानता हो, जिसने महत्वपूर्ण चुनावी मुकाबलों में अपनी योग्यता साबित की हो, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का भरोसेमंद हो.

चौथा फैक्टर आरएसएस की मंजूरी… भाजपा की विचारधारात्मक संस्था, जिसने महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पार्टी को जीत दिलाने में मदद की है और मुख्यमंत्री के चयन में अपनी बात रखी है, की मंजूरी भाजपा अध्यक्ष के अंतिम चयन के लिए महत्वपूर्ण होगी.

अब, आइए नामों पर चर्चा करते हैं…

पहला नाम: जी किशन रेड्डी. अगर चयन दक्षिण भारत से होता है, तो रेड्डी एक प्रमुख उम्मीदवार हैं. पार्टी ने आखिरी बार दो दशक पहले दक्षिण भारत से एक अध्यक्ष दिया था – आंध्र प्रदेश के वेंकैया नायडू. इससे पहले, लगभग एक साल के लिए, भाजपा ने दक्षिण भारत से बांगारू लक्ष्मण और जना कृष्णमूर्ति को अध्यक्ष बनाया था.

रेड्डी तेलंगाना से एक केंद्रीय मंत्री हैं, जो पिछले 45 वर्षों से पार्टी के साथ हैं और भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष से लेकर विधायक, पार्टी के राज्य अध्यक्ष और सांसद तक के पदों पर रहे हैं. वह तेलंगाना में भाजपा के राज्य अध्यक्ष भी हैं, जहां पार्टी की बड़ी महत्वाकांक्षाएं हैं.

उनके पूर्ववर्ती बंदी संजय कुमार भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए एक उम्मीदवार माने जाते हैं, लेकिन रेड्डी को बढ़त मिलती दिख रही है. भाजपा दक्षिण में विस्तार करने की सोच रही है, इसलिए पार्टी के लिए एक दक्षिणी चेहरा चुनना समझदारी होगी. एक और जानकारी – रेड्डी का नरेंद्र मोदी के साथ पुराना संबंध है – दोनों 1993 में एक दौरे पर अमेरिका गए थे.

दूसरे और तीसरे उम्मीदवार: धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव. दोनों प्रधानमंत्री और अमित शाह के करीबी हैं और भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार हैं. दोनों केंद्रीय मंत्री भी हैं.

भाजपा ने कभी पूर्व से अध्यक्ष नहीं बनाया है – यह एकमात्र क्षेत्र है जो अब तक छूटा रहा है. इससे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का मामला बहुत मजबूत हो जाता है क्योंकि वह ओडिशा से आते हैं, एक राज्य जिसे भाजपा ने 2024 में पहली बार जीता था. प्रधान ने इस जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी लेकिन मुख्यमंत्री नहीं बने. उन्होंने पिछले साल हरियाणा और 2022 में उत्तर प्रदेश का प्रभार संभाला था – दोनों राज्यों में भाजपा की जीत हुई थी. प्रधान एक मूक प्रदर्शनकर्ता हैं जो कभी भी किसी श्रेय की मांग नहीं करते, और निश्चित रूप से अगले भाजपा अध्यक्ष बनने की क्षमता रखते हैं.

भूपेंद्र यादव का स्वभाव और कार्य नैतिकता भी प्रधान के समान है. वह व्यक्ति जिसने महाराष्ट्र में हाल ही में हुए चुनाव का प्रभार संभाला था, जिसने भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. उन्होंने 2017 में उत्तर प्रदेश को भी पार्टी के लिए जीता था, जो देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में एक और ऐतिहासिक जीत थी. यादव राजस्थान से आते हैं और इस बार अजमेर से लोकसभा में प्रवेश किया है. प्रधान की तरह, वह भी एक कुशल संगठन व्यक्ति हैं और सभी को साथ ले जाने की क्षमता रखते हैं.

इन दोनों नेताओं की उम्र भी उनके पक्ष में है – दोनों 55 साल के हैं – जो जी किशन रेड्डी से काफी छोटे हैं, जो 64 साल के हैं.

क्या इस बार महिला बनेगी अध्यक्ष?वनाथी श्रीनिवासन, भाजपा की महिला मोर्चा प्रमुख जो तमिलनाडु से आती हैं, अगर पार्टी एक महिला को अध्यक्ष बनाना चाहती है तो एक संभावित विकल्प हो सकती हैं. श्रीनिवासन तमिलनाडु के कोयंबटूर दक्षिण से विधायक भी हैं और उन्होंने 2021 के विधानसभा चुनावों में कमल हासन को हराया था. अगले साल के महत्वपूर्ण दक्षिणी राज्य चुनावों के कारण, श्रीनिवासन का मामला बहुत दिलचस्प हो जाता है.

भाजपा के हलकों में चर्चा में एक और महिला का नाम डी पुरंदेश्वरी है, जो लोकसभा सांसद और आंध्र प्रदेश में भाजपा की राज्य अध्यक्ष हैं. कई लोग उन्हें ‘दक्षिण की सुषमा स्वराज’ कहते हैं और वह आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव की बेटी हैं. वह वर्तमान आंध्र मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की बहन हैं, जो एनडीए के एक प्रमुख सहयोगी हैं.

ये दोनों महिला नेता दक्षिण से आती हैं, जो हमने पहले चर्चा की थी, एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय कारक है.

अंत में, छठे और सातवें उम्मीदवार के तौर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और शिवराज सिंह चौहान भी प्रमुख संभावित उम्मीदवार हैं, जिन्हें आरएसएस का समर्थन प्राप्त है. खट्टर नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी रहे हैं – प्रधानमंत्री ने एक बार याद किया था कि कैसे उन्होंने खट्टर के साथ हरियाणा में मोटरसाइकिल पर सवारी की थी और आरएसएस प्रचारक के रूप में साथ काम किया था. खट्टर को हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में भी प्रधानमंत्री मोदी की पसंद माना जाता है क्योंकि उन्हें सरल और ईमानदार माना जाता है. उन्हें मोदी सरकार के वर्तमान कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री बनाया गया था. आरएसएस के हाल के मुख्यमंत्री चयन में भूमिका निभाने के साथ, खट्टर एक मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं. उनके पक्ष में एकमात्र नकारात्मक बिंदु उनकी उम्र है, जो 70 साल है.

कुछ लोग शिवराज सिंह चौहान को भी संभावित उम्मीदवार मान रहे हैं, जो कई बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं लेकिन 2023 में मध्य प्रदेश जीतने के बाद मुख्यमंत्री नहीं बने और दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री के रूप में लाए गए. उनका आरएसएस से पुराना संबंध है, जब वह सिर्फ 13 साल के थे. एक अच्छे प्रशासक के रूप में देखे जाने वाले चौहान को हाल ही में प्रधानमंत्री ने केंद्रीय योजनाओं की निगरानी का प्रभार सौंपा था. 66 साल की उम्र में, चौहान इस दौड़ में एक डार्क हॉर्स साबित हो सकते हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 10, 2025, 10:55 IST

homenation

कौन बनेगा BJP का नया अध्यक्ष? क्या गुण ढूंढ रहे PM मोदी और शाह? रेस में ये नाम

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj