Rajasthan
son killed mother in kotputli jaipur | मां ने नशा करने से रोका तो बेटे ने लाठी से पीटकर कर दी हत्या
जयपुरPublished: Mar 22, 2023 09:04:02 pm
पनियाला थाना क्षेत्र के ग्राम बनार में 3 दिन पूर्व घर में नशा करके आए बेटे को मां ने नशा करने से मना किया तो उसने मां की बेरहमी से लाठी से पीटकर हत्या कर दी।
कोटपूतली। पनियाला थाना क्षेत्र के ग्राम बनार में 3 दिन पूर्व घर में नशा करके आए बेटे को मां ने नशा करने से मना किया तो उसने मां की बेरहमी से लाठी से पीटकर हत्या कर दी। मां की कनपटी पर कई वार करने से उसके कानों से खून बहने लग गया तथा उसके दम नहीं तोड़ने तक वह लाठियों से वार करता रहा। आरोपी ने घर से भागते समय पड़ोसियों व अन्य लोगों पर भी पत्थरों व लाठी से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।