CLAT 2025 का रिजल्ट consortiumofnlus.ac.in पर जारी, आसानी से यहां करें चेक
CLAT Result 2025 Declared: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLUs) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही अपना स्कोरकार्ड भी देख सकते हैं. यह परीक्षा दिसंबर महीने में आयोजित की गई थी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://consortiumofnlus.ac.in/clat-2025/view-result.html के जरिए क्लैट 2025 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. CLAT 2025 का आयोजन 1 दिसंबर, 2024 को ऑफलाइन मोड में किया गया था. यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक भारत के 141 केंद्रों पर आयोजित की गई. परीक्षा केंद्र भारत के 25 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए थे.
आधिकारिक घोषणा के अनुसार, 5 और 6 दिसंबर, 2024 को उम्मीदवारों के अंकों का सत्यापन और सारणीकरण किया गया. इसके बाद, 7 दिसंबर, 2024 को कंसोर्टियम की कार्यकारी समिति और शासी निकाय द्वारा इन अंकों को स्वीकृत किया गया.
CLAT Result 2025 ऐसे करें चेकआधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.होम पेज पर उपलब्ध CLAT 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.नए पेज पर अपना लॉगिन विवरण (पंजीकरण संख्या और पासवर्ड) दर्ज करें.“सबमिट” पर क्लिक करें.स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए इसकी एक प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें.
CLAT 2025 एग्जाम के आंकड़ेCLAT 2025 में 96.33% उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. इनमें से 57% महिलाएं, 43% पुरुष और 9 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल हुए थे.
CLAT 2025: प्रवेश प्रक्रिया और आगे का कार्यक्रमकॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) भारत के 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) लॉ कोर्सों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली नेशनल लेवल की परीक्षा है. CLAT 2025 के स्कोर के आधार पर इन विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सेशन 2025-26 के लिए पांच वर्षीय एकीकृत UG और PG कोर्सेज में प्रवेश होगा. काउंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी 9 दिसंबर, 2024 को शाम 4 बजे से उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें…बिना लिखित परीक्षा NHAI में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, बस चाहिए होगी ये योग्यता, 200000 मिलेगी सैलरी
Tags: Education news, Entrance exams
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 12:22 IST