तैयारी का सयम ही नहीं था… टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद डेविड मिलर ने ICC पर उतारा गुस्सा

Last Updated:March 06, 2025, 18:29 IST
David Miller ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए कहा कि दुबई से लौटने के बाद लाहौर में सेमीफाइनल खेलना आदर्श नहीं था. दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 50 रन से हार गई थी.
साउथ अफ्रीकी टीम के हारते ही डेविड मिलर का गुस्सा फूट पड़ा
हाइलाइट्स
सेमीफाइनल में हारते ही डेविड मिलर ने ICC पर निकाली भड़ासव्यस्त कार्यक्रम और लगातार फ्लाइट को लेकर उठाए सवालसेमीफाइनल में शतक के बावजूद साउथ अफ्रीका को नहीं जिता पाए
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए कहा कि दुबई से लौटने के बाद लाहौर में दूसरा सेमीफाइनल खेलना उनकी टीम के लिए आदर्श स्थिति नहीं थी. दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 50 रन से हार गई थी.
कराची में ग्रुप चरण का आखिरी मैच खेलने के तुरंत बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम को अगली सुबह तड़के दुबई के लिए उड़ान पकड़नी पड़ी. हाइब्रिड मॉडल पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए ग्रुप चरण के मैच के परिणाम आने तक दुबई में डेरा डालना पड़ा.
Champions Trophy: रोते-रोते लौटे डेविड मिलर, साउथ अफ्रीका की दिल तोड़ने वाली हार और सेंचुरी बेकार
दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी से शीर्ष स्थान पर रहा था और भारत के ग्रुप ए में चोटी पर रहने के कारण उसे सेमीफाइनल खेलने के लिए वापस पाकिस्तान लौटना पड़ा. इस मैच में नाबाद शतक जड़ने वाले मिलर ने कहा, ‘यह भले ही एक घंटे और 40 मिनट की उड़ान है, लेकिन कहने का मतलब यह है कि हमें ऐसा करना पड़ा. मैच के तुरंत बाद अगली सुबह हमें तड़के विमान पकड़ना पड़ा ताकि हम सही समय पर दुबई पहुंच सके.’
ये तो कठमुल्ला है… रोजा विवाद पर भड़के मोहम्मद शमी के छोटे भाई, कहा- सफर में छूट होती है
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मिलर के हवाले से कहा, ‘और सुबह 7.30 बजे हमें वापस आना पड़ा. यह अच्छी स्थिति नहीं थी. ऐसा नहीं है कि हमने पांच घंटे की उड़ान भरी और हमारे पास मैच के लिए पूरी तरह तैयार होने के लिए पर्याप्त समय था. लेकिन फिर भी यह कोई आदर्श स्थिति नहीं थी.’
मिलर की यह टिप्पणी उनके साथी रासी वान डेर डुसेन के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने अपने सभी मैच एक ही स्थान पर खेलने से भारत को फायदा होने का जिक्र किया था.
Champions Trophy: ब्रूस ली वाली ट्रेनिंग… फाइनल से पहले खास तैयारी करते नजर आए हार्दिक पंड्या
मिलर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले के बारे में कहा, ‘दोनों ही बहुत अच्छी टीम हैं. भारत ने दुनिया को दिखाया है कि उनकी टीम कितनी अच्छी है. वह पिछले कई वर्षों से लगातार अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और उनके पास वास्तव में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं. यह शानदार मुकाबला होगा.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 06, 2025, 18:26 IST
homecricket
तैयारी का समय ही नहीं था. मिलर ने ICC पर उतारा गुस्सा, SF में हारते ही खिसियाए