Sports
dean elgar joins essex on 3 year deal after retiring from international cricket | अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद डीन एल्गर अब इस टीम के लिए खेलेंगे, किया 3 साल का करार

नई दिल्लीPublished: Jan 13, 2024 01:02:08 pm
भारत के खिलाफ एल्गर ने हाल ही में खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डीन एल्गर अब काउंटी खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज डीन एल्गर ने 2024 काउंटी सीजन से पहले एसेक्स के साथ तीन साल का करार किया है।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज डीन एल्गर ने 2024 काउंटी सीजन से पहले एसेक्स के साथ तीन साल का करार किया है। एल्गर ने हाल ही में भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 36 वर्षीय एल्गर एसेक्स में शामिल होकर बहुत खुश हैं। इस पर एल्गर ने कहा कि मैं एसेक्स के साथ अपनी क्रिकेट यात्रा के इस नए अध्याय को शुरू करने के लिए रोमांचित हूं। क्लब हाल के वर्षों में सम्मान के लिए प्रयास कर रहा है और मैं आगे इसकी सफलता में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।