Sports

19 साल में डेब्यू, टेस्ट-वनडे-टी20 तीनों फॉर्मेट खेला, अब ‘फिक्सिंग’ में फंसा, ICC ने लगाया 5 साल का बैन

नई दिल्ली. अफगानिस्तान क्रिकेट में फिक्सिंग का मामला सामने आया है. टीम के युवा ओपनर को भ्रष्टाचार के आरोप में 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. आईसीसी ने इंशानुल्लाह जनत यह बैन लगाया है. 19 साल की उम्र में पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाले इंशानुल्लाह जनत प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. वे अफगानिस्तान की ओर से टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं.

आईसीसी के मुताबिक इंशानुल्लाह जनत को काबुल प्रीमियर लीग के सीजन-2 में एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. 26 साल के इंशानुल्लाह जनत पर 7 अगस्त को बैन लगाया गया है. लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट की मुश्किलें यहीं खत्म होने वाली नहीं हैं.

आईसीसी ने कहा है कि वह अफगानिस्तान के तीन और क्रिकेटरों की जांच कर रहा है कि क्या वे भ्रष्टाचार में शामिल थे. पहली नजर में यह सबूत पर्याप्त लग रहे हैं. इन तीनों की जांच जारी है और जल्दी ही फैसला आएगा. आईसीसी ने इन क्रिकेटरों के नाम का खुलासा नहीं किया है.

BREAKING: Top-order batter Ihsanullah Janat has been banned for 5 years from all cricketing activities for breaching ACB and ICC Anti-Corruption Codes during KPL2. He admitted to violating Article 2.1.1 of the ICC Code.

: https://t.co/6wDujqf7TC#ACB | #ACU pic.twitter.com/xqQ91fz17Q

— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 7, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj