deepak chahar gives father health update after he suffers brain stroke and said about india tour of south africa | साउथ अफ्रीका दौरा नहीं… मेरे लिए पापा सबसे अहम, दीपक चाहर ने पिता के बेन स्ट्रोक पर दिया बड़ा बयान

नई दिल्लीPublished: Dec 05, 2023 05:32:26 pm
साउथ अफ्रीका के दौरे से ठीक पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर को बेन स्ट्रोक आने के बाद से वह अस्पताल में भर्ती हैं। दीपक चाहर अस्पताल में अपने पिता की सेवा में जुटे हुए हैं। उन्होंने इस बीच पिता की हेल्थ अपडेट के साथ साउथ अफ्रीका दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है।
साउथ अफ्रीका दौरा नहीं… मेरे लिए पापा सबसे अहम, दीपक चाहर ने पिता के बेन स्ट्रोक पर दिया बड़ा बयान।
भारतीय टीम के पेसर दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर की तबीयत इन दिनों खराब चल रही है। ब्रेन स्ट्रोक के बाद उन्हें अलीगढ़ के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पिछले तीन तीन दिनों से वह शहर के मिश्रा हॉस्पिटल में उपचाराधीन हैं। दीपक चाहर भी इसी कारण रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबला नहीं खेल सके थे। दीपक चाहर पिता के पास ही हैं और उनकी सेवा में जुटे हुए हैं। वहीं, अब दीपक ने अपने पिता की हेल्थ पर अपडेट देते हुए बताया कि उनकी तबीयत में पहले से सुधार है। साउथ अफ्रीका के दौरे को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जब तक पापा पूरी तरह ठीक नहीं होते वह उन्हीं के पास रहेंगे।