Despite losing to Australia, Temba Bavuma boosted his team’s morale. | ऑस्ट्रेलिया से हारने के बावजूद तेम्बा बावुमा ने अपनी टीम का बढ़ाया हौसला

नई दिल्लीPublished: Sep 08, 2023 07:36:05 pm
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही लेकिन कप्तान ने अकेले ही मोर्चा संभाला और अपनी नाबाद शतकीय पारी के दम पर टीम का स्कोर 222 रन तक पहुंचाया। इस स्कोर को डिफेंड करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। मेहमान टीम ने 113 रन पर 7 विकेट खो दिए थे, लेकिन कन्कशन सब्स्टीट्यूट मार्नस लाबुशेन (नाबाद 80*) और एश्टन एगर (48*) के बीच 112 रन की नाबाद साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से जीत दिला दी।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती मैच में 142 गेंदों पर नाबाद 114 रन बनाए। हालांकि, ये पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई लेकिन कप्तान ने अपनी टीम से धैर्य बनाए रखने का अनुरोध किया। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया।