Video: नो बॉल पर लगाया छक्का, फिर हिट विकेट, आउट या नॉट आउट, सिक्स या गंवाया विकेट, जानिए अंपायर का फैसला

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की महिला ने वनडे सीरीज अपने नाम कर ली. पहला मैच मेजबान टीम ने एकतरफा जीत हासिल की थी जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने डकवर्थ लुईस निमय के तहत 84 रन की जीत बड़ी जीत दर्ज की. तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भी इसी नियम के तहत जीत दर्ज की. मैच में ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी का दिमाग कुछ वक्त के लिए चकरा दिया.
तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया. मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 277 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम महज 127 रन ही बना पाई. बारिश की वजह से टीम के सामने 31 ओवर में 238 रन का संशोधित लक्ष्य रखा गया था. 110 रन की बड़ी जीत के साथ सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम की.
नो बॉल, हिट विकेट और छक्का
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलेना किंग साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में चर्चा में रही. उन्होंने एक गेंद पर छक्का जमाया और हिट विकेट भी हो गई लेकिन अंपायर का फैसला बैटर के हक में गया. 47.5 ओवर में एलेना ने एक गेंद पर छक्का लगाया और उनका बल्ला विकेट से जा टकराया. बॉल को नो बॉल करार दिया जा चुका था और उसके बाद एलेना हिट विकेट हुई लिहाजा उनको आउट तो नहीं दिया गया और जो छक्का लगाया था वो भी टीम को ही मिला.
Alana King manages to hit a six – and her own wicket – off the same ball!
It’s all happening! #AUSvSA pic.twitter.com/PrsVvkNvL0
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 10, 2024
क्या हुआ उस बॉल पर
एलेना किंग आखिर के ओवर में कुछ बड़े शॉट लगाकर तेजी से रन बनाने की कोशिश में लगी थी. मसाबाता क्लास पारी का 48वां ओवर कर रही थी और 5वीं गेंद कमर की उंचाई से उबर कर डाली. अंपायर ने इसे नॉ बॉल करार दिया. गिरते पड़ते एलेना किंग ने जो शॉट लगाया वो छक्के के लिए चली गई. इस बॉल पर वो हिट विकेट हुई लेकिन उनको नॉट आउट ही माना गया.
.
Tags: Australia
FIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 19:12 IST