सबको हिला डाला! क्या मोहम्मद सिराज ने 181.6 kmph से डाली गेंद, तोड़ा सबसे तेज बॉल का रिकॉर्ड, जानिए सच्चाई ?

नई दिल्ली. पिंक बॉल टेस्ट का इंतजार फैंस को लंबे समय से था और मुकाबला भी जोरदार हो रहा है. मैच के पहले दिन भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 तो मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 86 रन बनाए. भारत के पहली पारी से इस वक्त कंगारू टीम 94 रन पीछे है. दूसरे दिन के खेल में काफी कुछ बदल सकता है लेकिन जो पहले दिन हुआ उसने सबको हिला कर रख दिया. मोहम्मद सिराज की एक बॉल को 181.6 किमी/घंटा की रफ्तार से आंका गया जो किसी के लिए भी भरोसा करना मुश्किल था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया इस समय एडिलेड में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पिंक बॉल टेस्ट में खेल रहे हैं. पहले दिन भारत की गेंदबाजी के दौरान सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो गई जिसमें दावा किया गया कि मोहम्मद सिराज ने 181.6 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी है. हालांकि यह एक तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ था और बाद में इसे लेकर सब साफ कर दिया गया.
तकनीकी गड़बड़ी से मचा हंगामाऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए सिराज 24वां ओवर फेंकने आए. इस ओवर उनकी आखिरी गेंद की गति रिकॉर्ड तोड़ने वाली दिखाई गई, जिसे देखने के बाद हर किसी का दिमाग हिल गया. बॉल की रफ्तार 181.6 किमी/घंटा दिखाई गई जो क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज रफ्तार बॉल है. यह एक तकनीकी गड़बड़ी थी जिसकी वजह से ऐसा हुआ. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
After seeing Siraj Bhai’s bowling speed in #AUSvINDShoaib Akhtar, Brett Lee, Shaun Tait, and Shane Bond :- pic.twitter.com/ZKv3ner1uR
— Shubham kori (@KoriShubh) December 6, 2024