विश्व कप टीम में मौका नहीं मिला, युवा खिलाड़ी का छलका दर्द, कहा- मेरे लिए स्क्वॉड में जगह नहीं बनी होगी…
नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का प्रदर्शन आईपीएल में इस सीजन बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. टीम ने 11 में से सिर्फ 5 मुकाबलों में ही जीत दर्ज की है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर ने टूर्नामेंट में कमाल का परफॉर्म किया है. उन्होंने इसी साल आईपीएल में डेब्यू किया है. टी20 विश्व कप की शुरुआत जून में होने वाली है. उन्हे विश्व कप टीम में मौका नहीं मिला है. इसपर फ्रेजर ने कहा है कि मेरे लिए जगह नहीं बनी होगी.
जैक फ्रेजर ने विलो टॉक पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा,” इसे देखने के 2 तरीके हैं. मैंने अपने आप को प्रूव करने के लिए सब किया. एक महीने पहले मुझे कोई जानता भी नहीं था. उन्हें आइडिया था कि विश्व कप के लिए स्क्वॉड कैसा होना चाहिए. मेरे लिए स्क्वॉड में फिट बैठना मुश्किल रहा होगा. खासकर जब आपके पास डेविड वॉर्नर जैसे धाकड़ ओपनर हो और ट्रेविस हेड जैसा शानदार खिलाड़ी हो और मिचेल मार्श भी जो कि कप्तान भी हैं.”
डाइटीशियन से हुआ प्यार, घुटने पर बैठ किया प्रपोज, फिर रचाई शादी, दिलचस्प है अक्षर पटेल की लव स्टोरी
बता दें कि जैक अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 2 वनडे खेले हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 51 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 41 का रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला है. हैदराबाद के खिलाफ जैक ने हाल में ही सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया था. इस तरह उन्होंने क्रिस मॉरिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. जिन्होंने 2016 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 17 गेंदों में ही हाफ सेंचुरी लगाई थी.
टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वार्नर, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, और एडम जाम्पा
Tags: Australia, Delhi Capitals, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 15:57 IST