DPL T20: साउथ दिल्ली स्टार्स ने बनाया दिल्ली प्रीमियर लीग का सबसे बड़ा स्कोर, प्रियांश आर्य लगातार दूसरा शतक चूके
नई दिल्ली. दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 में रनों का तूफान आया हुआ है. अरुण जेटली स्टेडियम में जारी मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स के खिलाफ रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. आयुष बडोनी की कप्तानी वाली साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 254 रन बनाए. यह दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले दिल्ली टी20 प्रीमियर लीग का सबसे बड़ा स्कोर 235 रन था. यह रिकॉर्ड भी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स टीम ने बनाया था. साउथ दिल्ली के बल्लेबाजों ने 178 रन चौकों औ छक्कों ने जुटाए. इस पारी में 22 चौके और 15 छक्के लगे.
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ओपनर प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) लगातार दूसरा शतक चूक गए. उन्होंने 42 गेंदों पर 88 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे. कप्तान आयुष बडोनी 32 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हुए. बडोनी ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 8 चौके और 5 छक्के जड़े वहीं विकेटकीपर तेजस्वी 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. प्रियांश इस समय जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह मैदान के चारों ओर रन बना रहे हैं. प्रियांश इस लीग में अभी तक एक शतक और 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं. उन्होंने 6 मैचों में अभी तक 432 रन बनाए हैं.
साउथ दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रहीसाउथ दिल्ली स्टार्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर सार्थक राय 3 रन स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद प्रियांश आर्य और आयुष बडोनी ने मोर्चा संभाला. दोनों स्कोर को 122 तक ले गए. इसके बाद बडोनी को डागर ने दलाल के हाथों कैच कराकर साउथ दिल्ली को दूसरा झटका दिया. तेजस्वी 177 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे वहीं प्रियांश के रूप में साउथ दिल्ली ने अपना चौथा विकेट गंवाया. प्रियांश जब आउट हुए उस दिल्ली का स्कोर 187 रन था. विजन पांचाल 12 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए. ध्रुव 22 गेंदों पर 42 रन बनाकर नाबाद लौटे. सुमित ने नाबाद 3 रन बनाए. सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 9 रन एक्स्ट्रा के दिए.
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 21:08 IST