Sports

Duleep Trophy: गौतम गंभीर के चहेते को टीम में मौका, सिराज, जडेजा और उमरान मलिक दलीप ट्रॉफी से बाहर

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने मंगलवार को इस बात की जानकारी देते हुए उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और गौरव यादव के नाम की घोषणा की. 5 सितंबर से बैंगलोर में दलीप ट्रॉफी के मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही है. बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी सीरीज से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरफ से घरेलू टूर्नामेंट में खेलने कहा गया था.

अगले महीने की 5 तारीख से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी की टीमों में बदलाव किया गया है. बीसीसीआई ने मंगलवार 27 अगस्त को टीम बी और टीम सी में रिप्लेसमेंट की घोषणा की. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम टीम बी में शामिल किया गया था लेकिन उनकी जगह पर नवदीप सैनी को चुना गया है. वहीं टीम सी से उमरान मलिक बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर गौरव यादव को टीम में शामिल किया गया है. दिल्ली के पेसर नवदीप सैनी को टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर काफी पसंद करते हैं. कोच बनने से पहले भी इस प्रतिभावान खिलाड़ी को लेकर बात कर चुके हैं.

मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक दलीप ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबलों से पहले फिट नहीं हो पाएंगे. इसी वजह से उनको बाहर करते हुए रिप्लेसमेंट की घोषणा की गई है. वहीं अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम बी से रिलीज करने का फैसला लिया गया है. दलीप ट्रॉफी में चार टीमों के बीच मुकाबला होगा. टीम ए की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे जबकि बी की कमान अभिमन्यु ईश्वरन संभालेंगे. ऋतुराज गायकवाड़ टीम सी की कप्तानी करते नजर आएंगे तो वहीं श्रेयस अय्यर को टीम डी का कप्तान बनाया गया है.

दलीप ट्रॉफी के लिए टीमें :-भारत ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विदवथ कावेरप्पा , कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत.

भारत बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी (सब्जेक्ट टू फिटनेस), वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी , एन जगदीसन (विकेटकीपर).

भारत सी: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बाबा इंद्रजीत, ऋतिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वॉरियर.

भारत डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, इशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार.

Tags: Duleep trophy, Mohammad Siraj, Navdeep saini, Ravindra jadeja, Umran Malik

FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 13:59 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj