IITM में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, निकली है बंपर वैकेंसी, 78000 पाएं मंथली सैलरी

IITM Recruitment 2024: भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM), पुणे में नौकरी (Sarkari Naukri) करने का मन बना रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. इसके लिए आईआईटीएम ने प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर, सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट और अन्य पदों पर भर्तियां निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट tropmet.res.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. आईआईटीएम के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार आईआईटीएम में कुल 65 पदों पर भर्तियां की जाएगी. अगर आप भी इन पदों पर काम करना चाहते हैं, तो 18 जून तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी करने के बारे में सोच रहे हैं, उससे पहले दिए गए तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें.
आईआईटीएम में भरे जाने वाले पदप्रोजेक्ट साइंटिस्ट -III- 04 पदप्रोजेक्ट साइंटिस्ट-II- 11 पदप्रोजेक्ट साइंटिस्ट-I- 04 पदट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर- 01 पदसीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट- 02 पदप्रोजेक्ट एसोसिएट-II- 08 पदप्रोजेक्ट एसोसिएट-I- 33 पदरिसर्च एसोसिएट (डीप ओशन मिशन)- 02 पद
आईआईटीएम में नौकरी पाने की योग्यताआईआईटीएम के इस भर्ती के माध्यम से जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
आईआईटीएम में किस उम्र वाले कर सकते हैं आवेदनप्रोजेक्ट साइंटिस्ट -III- 45 वर्षप्रोजेक्ट साइंटिस्ट-II- 40 वर्षप्रोजेक्ट साइंटिस्ट-I- 35 वर्षट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर- 40 वर्षसीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट- 40 वर्षप्रोजेक्ट एसोसिएट-II-35 वर्षप्रोजेक्ट एसोसिएट-I- 35 वर्षरिसर्च एसोसिएट (डीप ओशन मिशन)- 35 वर्ष
आईआईटीएम में चयन होने पर मिलेगी सैलरीप्रोजेक्ट साइंटिस्ट-III रु. 78,000/- + एचआरएप्रोजेक्ट साइंटिस्ट-II रु. 67,000/- + एचआरएप्रोजेक्ट साइंटिस्ट-I रु. 56,000/- + एचआरएट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर रु. 42,000/- + एचआरएसीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट रु. 42,000/- + एचआरएप्रोजेक्ट एसोसिएट- II रु. 28,000 – 35,000/- + एचआरएप्रोजेक्ट एसोसिएट-I रु. 25,000 – 31,000/- + एचआरएरिसर्च एसोसिएट (डीप ओशन मिशन) रु. 58,000/- + एचआरएदेखें यहां अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशनIITM Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंकIITM Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
आईआईटीएम में सेलेक्शन होने पर मिलेगी सैलरीउम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनका चयन उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई टीए/डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें…राजस्थान में अटकी इन भर्तियों का रिजल्ट जल्द, सबसे पहले इसका रिजल्ट होगा जारीइंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का शानदार मौका, आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, 151000 होगी सैलरी
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 18:40 IST