ENG vs SL Score: इंग्लैंड ने पहले ही सेशन में कर दिया खेल, श्रीलंका के बैटर्स का शर्मनाक सरेंडर
नई दिल्ली. एक छोटे से ब्रेक के बाद टेस्ट क्रिकेट का सीजन फिर शुरू हो गया है. 21 अगस्त से दुनिया के दो छोर पर टेस्ट मैच शुरू हुए. पाकिस्तान और बांग्लादेश रावलपिंडी में आमने-सामने हैं तो श्रीलंका और इंग्लैंड मैनचेस्टर में दो-दो हाथ कर रहे हैं. भारत को वनडे सीरीज में हराने वाली श्रीलंका की टीम इंग्लैंड बड़ी उम्मीद के साथ पहुंची है लेकिन टेस्ट मैच की शुरुआत में ही वह लड़खड़ा गई है.
श्रीलंका के कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. यह फैसला श्रीलंका से ज्यादा इंग्लैंड को रास आया, जिसने खेल के पहले ही घंटे में 3 विकेट झटक लिए. खेल का दूसरा घंटा भी इंग्लैंड के ही नाम रहा और उसने इस बार 2 विकेट अपने नाम किए. इस तरह इंग्लैंड ने लंचब्रेक तक 5 विकेट झटक लिए. जब पहले सेशन का खेल खत्म हुआ तब श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट पर 80 रन था.
बाबर आजम का बुरा हाल, 20 महीने बाद घर में टेस्ट खेलने उतरे, पर नहीं खुला खाता, पाकिस्तान संकट में घिरा
क्रिस वोक्स ने एक ओवर में 2 विकेट झटकेइंग्लैंड को पहली कामयाबी गस एटकिंसन ने दिलाई. उन्होंने लंकाई ओपनर दिमुथ करुणारत्ने (2) को विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों कैच करवाया. अगले ही ओवर में क्रिस वोक्स ने निशान मदुशंका (4) को चलता कर दिया. क्रिस वोक्स यहीं नहीं रुके और उन्होंने इसी ओवर में एंजेलो मैथ्यूज को भी पैवेलियन लौटने को मजबूर कर दिया. एंजेलो मैथ्यूज खाता भी नहीं खोल सके.
मार्क वुड और शोएब बशीर ने लिए विकेट पहले सेशन के दूसरे घंटे में मार्क वुड और शोएब बशीर ने एक-एक वकेट झटके. मार्क वुड ने कुसल मेंडिस (24) को हैरी ब्रूक के हाथों कैच करवाया. थोड़ी देर बाद शोएब बशीर ने दिनेश चांडीमल (17 ) को एलबीडब्ल्यू कर श्रीलंका को पांचवां झटका दिया. इससे श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट पर 72 रन हो गया.
भारत-ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में आगेपाकिस्तान-बांग्लादेश और इंग्लैंड-श्रीलंका सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद अहम है. भारत और ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में आगे चल रहे हैं. अगर इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका या बांग्लादेश को इस रेस में वापस आना है तो उन्हें सीरीज जीतनी होगी.
Tags: England Cricket, England vs Sri lanka, Sri lanka
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 18:18 IST