Eng vs WI Test: वेस्टइंडीज का इंग्लैंड को करारा जवाब, 3 बैटर ने बना डाले 284 रन, पहली पारी में हासिल की बड़ी बढ़त

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट महज 3 दिन में हारने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में जोरदार वापसी की है. ओली पोप की शतकीय पारी के दम पर मेजबान टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाए तो वेस्टइंडीज ने जवाब में 457 रन बना 41 रन की अहम बढ़त हासिल की. केवम हॉज ने शतक जमाया जबकि एलिक एथानाजे और जोसुवा डि सिल्वा ने फिफ्टी जमाकर टीम की बढ़त पक्की की.
नॉटिंघम में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा टेस्ट अब तक बेहद शानदार रहा है. पहले तीन दिन के खेल में बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड ने पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद वापसी की और 416 रन बना डाले. जैक क्राउले के फ्लॉप होने के बाद बेन डकेट ने 71 रन की पारी खेल पारी को संभाला. इसके बाद ओली पाप ने 167 गेंद पर 121 रन बनाकर मैच में इंग्लिश टीम की पकड़ मजबूत कर दी. कप्तान बेन स्टोक्स ने भी 69 रन की पारी खेली. वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने 3 विकेट झटके जबकि जायडन सील्स, केविन सिंक्लेयर और केवम हॉज ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
An exciting end to great 1st innings and lead!
We going into the 3rd innings 4️⃣1️⃣ runs ahead.#ENGvWI | #MenInMaroon | #Apex pic.twitter.com/jgXCFwRgLj
— Windies Cricket (@windiescricket) July 20, 2024