Sports
England And Australia Docked Two Points From Their WTC Points Table And Players 40 Percent Match Fee | इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को भारी नुकसान, स्लो ओवर रेट के कारण ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने गंवाए डब्ल्यूटीसी अंक
नई दिल्लीPublished: Jun 21, 2023 07:50:41 pm
बर्मिंघम टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड की टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका से दो अतिरिक्त अंक भी गंवाने पड़े हैं। वहीं, खिलाड़ियों को भी मैच फीस का 40 फीसदी हिस्सा जुर्माने के रूप में चुकाना होगा।
England vs Australia The Ashes: एजबस्टन में खेले गए एशेज के पहले टेस्ट में धीमे ओवर रेट के कारण ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों पर दो डब्ल्यूटीसी अंकों का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा टीमों के खिलाड़ियों पर 40 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया है। मैच रेफरी एंडी पायक्रॉ़फ्ट के अनुसार दोनों टीमें अपने लक्ष्य से दो ओवर पीछे थीं। दोनों कप्तानों ने इस आरोप को स्वीकार कर लिया है। दोनों टीमों पर एक-एक ओवर के लिए 20 फीसदी मैच फीस और एक डब्ल्यूटीसी अंक काटे गए हैं।