वेस्टइंडीज की धमाकेदार जीत से इंग्लैंड को झटका, हो सकती है टी20 विश्व कप से बाहर, आखिरी मैच से होगा फैसला
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल की रेस रोचक होती जा रही है. वेस्टइंडीज ने अमेरिका के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ ही इंग्लैंड के टीम की मुश्किलें बढ़ा दी है. शनिवार को खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए विंडीज टीम ने सह मेजबान को महज 128 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 10.5 ओवर में 9 विकेट से जीत दर्ज की. इस धमाकेदार जीत के बाद अब इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गई है.
अमेरिका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में उतरी वेस्टइंडीज ने आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर 8 के मैच में गजब का खेल दिखाया. एकतरफा जीत दर्ज करने के साथ ही इस टीम ने अपने सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा किया जबकि मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दी. टॉस जीतकर अमेरिका के खिलाफ वेस्टइंडीज ने गेंदबाजी चुनी आंद्रे रसेल और रोस्टन चेज की घातक गेंदबाजी की बदौलत पूरी टीम को 128 रन पर समेट दिया. दोनों ही गेंदबाज ने 3-3 विकेट चटकाए. इसके बाद साई होप की तूफानी 82 रन की नाबाद पारी के दम पर महज 10.5 ओवर में ही लक्ष्य को महज 1 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
A strong message from the West Indies as they stay in the semi-final race at the #T20WorldCup with an easy victory over the USA
Report and match highlights from Barbados ⬇https://t.co/C5SUi8wVKd
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 22, 2024