India Pakistan War: बाड़मेर में सुबह फिर से रेड अलर्ट, पाकिस्तान के ड्रोन हमले जारी, बालोतरा में मिली मिसाइल

Last Updated:May 10, 2025, 07:08 IST
India Pakistan War Latest Updates : भारत पाक बॉर्डर पर बाड़मेर जिले में पाकिस्तान के ड्रोन हमले जारी हैं. बाड़मेर में अलसुबह फिर हुए ड्रोन हमले के बाद रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रशासन ने लोगों से घरों मे…और पढ़ें
बालोतरा जिले में गिरी मिली मिसाइलनुमा चीज.
हाइलाइट्स
बाड़मेर में पाकिस्तान के ड्रोन हमले जारी, रेड अलर्ट जारी.बालोतरा में 15 फीट लंबी मिसाइल मिली.प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की.
बाड़मेर. भारत पाकिस्तान के बीच चल रही जंग लगातार तेज होती जा रही है. भारत पाक बॉर्डर पर स्थित बाड़मेर जिले में पाकिस्तान की तरफ से रातभर कई बार ड्रोन हमले के प्रयास किए गए. उसके बाद अलसुबह बाड़मेर के आसमान में फिर से पाकिस्तानी ड्रोन नजर आए. इसको देखते हुए तत्काल प्रभाव से जिले में फिर से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. बाड़मेर से सटे बालोतरा जिले के बायतू इलाके की परेऊ के पीराणी सांईयों की ढाणी के नजदीकी स्थित हराराम राईका की ढाणी के पास करीबन 15 फीट लंबी मिसाइल गिरी मिली है. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए हैं.
पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत में एयर रेड का प्रयास किया है. लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने उसके ड्रोन को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से आधा दर्जन ड्रोन से हमला किया गया है. भारतीय सेना ने बाड़मेर के गडरारोड़ में एक ड्रोन को मार गिराया है. बाड़मेर शहर के आसमान में सुबह कई धमाके हुए. ये किसी ड्रोन को या संदिग्ध ऑब्जेक्ट को मारने की कोशिश के कारण हुए बताए जा रहे हैं.
शुक्रवार रात पूरी तरह से ब्लैक आउट रहाबाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने लोगों से घरों में रहने और ब्लैक आउट की पालना करने की अपील की है. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. शहर की सड़कें फिलहाल सूनी है. इससे पहले पाकिस्तान के दर्जनों ड्रोन रात को बाड़मेर के आसमान में मंडराते रहे. लेकिन कोई ड्रोन हमला करने में सफल नहीं हो पाया. बाड़मेर जिले शुक्रवार रात पूरी तरह से ब्लैक आउट रहा था.
जैसलमेर में मिला बमनुमा वस्तु का मलबावहीं जैसलमेर के एक खेत में बमनुमा वस्तु का मलबा मिला है. यह मलबा जैसलमेर के मंगलियों की ढ़ाणी के पास मिला है. बताया जा रहा है कि यह मलबा अलसुबह 4 बजकर 10 मिनट पर गिरा. यह मलबा किसी बमनुमा वस्तु का है. यह मिसाइल या ड्रोन का मलबा हो सकता है. धरती पर गिरने के साथ ही बड़ा धमाका हुआ और उसमें आग लग गई. आग के बाद वहां जमीन सफेद हो गई. ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
homerajasthan
भारत पाक जंग: बाड़मेर में अलसुबह फिर से रेड अलर्ट, बालोतरा में मिली मिसाइल