Sports

Explainer: जब खेलने लायक नहीं ग्रेटर नोएडा का स्टेडियम, फिर अफगानिस्तान ने इसे क्यों चुना, क्या थी वजह

नई दिल्ली. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एक मात्र टेस्ट मैच विवादों में घिर गया है. 9 सितंबर से मुकाबले को ग्रेटर नोएडा शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स ग्राउंड में शुरू होना था. टेस्ट मैच के दो दिन बर्बाद हो चुके हैं और अब तक टॉस भी नहीं कराया जा सका है. आउट फील्ड गीला होने की वजह से मुकाबले के दो दिन खराब हो गए. यहां की सुविधा और व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने यहां तक कह दिया कि अब वो दोबारा कभी इस जगह खेलने नहीं आएंगे. लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर इस ग्राउंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए क्यों चुना गया.

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच भारत में खेला जाने वाला एकमात्र टेस्ट चर्चा में है. ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में आउटफील्ड ढकने के लिए शामियाने का इस्तेमाल किया गया. गीली आउटफील्ड सुखाने के लिए इलेक्ट्रिक पंखे लाए गए. डीडीसीए से ग्राउंड कवर और यूपीसीए से सुपर सोपर उधार लिया गया लेकिन अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट में दूसरे दिन का खेल नहीं कराया जा सका. शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में लगातार दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. इस स्टेडियम पर बड़ा सवाल उठ रहा है.

Day 2 Abandoned!

Day 2 of the one-off #AFGvNZ Test has officially been called off. Despite multiple efforts to dry the surface, the outfield remained unfit for play.#AfghanAtalan | #AFGvNZ | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/IB1GpKOZhw

— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 10, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj