fare of Vande Bharat will be reduced by up to 25 percent | Indian Railway: सस्ता हो जाएगा ट्रेन का सफर, इतना कम होने वाला है वंदे भारत सहित लग्जरी ट्रेनों का किराया
Published: Jul 08, 2023 03:53:29 pm
Indian Railway : रेल से सफर करने वाले लोगों को भारतीय रेलवे ने आज बड़ी खुशखबरी दी है।रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन और एसी चेयर यान वाले ट्रेनों का किराया घटाने का फैसला लिया है। रेलवे ने अपनी समीक्षा बैठक में इन ट्रेनों के किराए में अधिकतम 25 फीसदी तक छूट देने का निर्णय किया।
Indian Railway AC Chair Car Fare : रेल से सफर करने वाले लोगों को भारतीय रेलवे ने आज बड़ी खुशखबरी दी है। रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन और एसी चेयर यान वाले ट्रेनों का किराया घटाने का फैसला लिया है। रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार रेलवे जल्द ही वंदे भारत सहित लग्जरी ट्रेनों के एसी चेयर कार (AC Chair Cars), एग्जीक्यूटिव क्लास (Executive Classes) और अनुभूति (Anubhuti) और विस्टाडोम (Vistadome) कोच वाले किराए में 25 प्रतिशत तक की कटौती करेगा। बताया जा रहा है कि ट्रेनों में अधिक यात्रियों के सफर करने के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने एसी सिटिंग वाली ट्रेनों के किराए में छूट देने का फैसला लिया है।