Rajasthan
बाप और दादा ने दिया आइडिया, तो बेटे ने कर ली इस सब्जी की खेती, आज चमक गई किस्म

किसान ने गोभी की खेती शुरू करने के बाद धीरे-धीरे इसे अपने व्यवसाय में तब्दील कर लिया उसके पिता और दादा के अनुभव ने उसे यह समझने में मदद की, कि किस फसल में मुनाफा अधिक है और बाजार में उसकी मांग कितनी है.