Sports

135 साल में पहली बार हुआ ऐसा…डेब्यू टेस्ट की पहली गेंद पर विकेट लेकर रचा इतिहास, विरोधी टीम के कप्तान को बनाया शिकार

Corbin Bosch took wicket on first ball debut test:  साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला. सेंचुरियन में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन बॉश ने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेकर इितहास रच दिया. बॉश ने पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई. कॉर्बिन डेब्यू टेस्ट मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के 5वें गेंदबाज बन गए. साथ ही वह साउथ अफ्रीका के 135 साल के टेस्ट इतिहास में बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू पर पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले गेंदबाज भी बन गए. बॉश ने पहली पारी में पाकिस्तान के 4 विकेट चटकाकर विरोधी टीम को सस्ते में ढेर करने में अहम भूमिका निभाई.

सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने 30 साल के तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) को टेस्ट में डेब्यू कराया. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान ने शुरुआत अच्छी की और उसने शुरुआती एक घंटे में कोई विकेट नहीं गिरने दिया. साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा ने पाकिस्तान की पारी के 15वें ओवर बॉश को गेंदबाजी के लिए बुलाया. बॉश ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को आउट कर साउथ अफ्रीका के खेमे में खुशियां फैला दी. उन्होंने मसूद को मार्को यानसन के हाथों कैच कराया.

IND vs AUS 4th Test Day 2 LIVE Score: रोहित शर्मा आउट, जायसवाल- राहुल का पलटवार, भारत 13.0 ओवर के बाद 48/1

मेलबर्न में दूसरे दिन काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी टीम इंडिया? वजह जानकर बढ़ जाएगी Respect

कार्बिन बॉश ने हासिल की बड़ी उपलब्धिकॉर्बिन बॉश साउथ अफ्रीका की ओर से डेब्यू टेस्ट में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले ओवरऑल पांचवें गेंदबाज बने. इससे पहले बर्ट वोलगर ने साल 1906 में जबकि डेन पीट ने 2014 में यह कारनामा किया था. हार्डूस विलहॉन ने 2016 में वहीं शेपो मोरेकी ने 2024 में अपने टेस्ट डेब्यू में पहली ही गेंद पर विकेट लेकर इतिहास कायम किया था. साउथ अफ्रीका की टीम 1889 से टेस्ट क्रिकेट खेल रही है. 135 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब साउथ अफ्रीका के किसी गेंदबाज ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेब्यू पर पहली गेंद पर विकेट लिया हो.

पाकिस्तान की पहली पारी 211 रन पर ढेरपाकिस्तान ने पहली पारी में 211 रन बनाए. उसकी ओर से कामराम गुलाम ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली जबकि आमिर जमाल 28 रन बनाकर दूसरे बड़े स्कोरर रहे. साउथ अफ्रीका की ओर से डेन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए जबकि बॉश के खाते में 4 विकेट आया. पाकिस्तान के पहली पारी 211 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 3 विकेट पर 82 रन बनाए. एडेन मार्करम 47 रन पर नाबाद हैं. दूसरे छोर से कप्तान बावुमा साथ निभा रहे हैं.

Tags: Boxing Day Test, Pakistan vs South Africa

FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 09:37 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj