गौतम गंभीर बल्लेबाजी के दौरान पढ़ते थे हनुमान चालीसा, विराट कोहली लेते हैं किस भगवान का नाम, इंटरव्यू में खुलासा

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच के रिश्ते को लेकर लोग तरह तरह की बातें करते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान दोनों के बीच हुई झड़प के बाद तो कई तरह की बातें सामने आने लगी थी. अब गंभीर भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं और विराट कोहली के साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई ने दोनों का एक वीडियो जारी किया है जिसके बाद दिल्ली के इन दोनों ही दिग्गजों के बीच के रिश्ते को लेकर चल रही सारी खबरें बंद हो जाएंगी.
बीसीसीआई टीवी पर विराट कोहली ने कोच गौतम गंभीर का इंटरव्यू लिया. इसमें उन्होंने कुछ निजी सवाल किए जबकि कुछ सवाल ऐसे थे जिसे लोग जानना चाहते थे. इंटरव्यू के दौरान गंभीर ने एक ऐसा खुलासा किया जिसे ज्यादातर लोग नहीं जानते थे. उन्होंने बताया कि 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर टेस्ट में 436 बॉल पर 137 रन की पारी के दौरान वो हनुमान चालीसा पढ़ रहे थे. उनकी वजह से ऐसा शक्ति मिली और इस तरह की जुझारू पारी खेली.
When an unstoppable force meets an immovable object—cricket’s greatest paradox, personified!
Presenting an iconic interaction between #TeamIndia Head Coach @GautamGambhir & the legendary @imVkohli – By @RajalArora & @Moulinparikh#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) September 18, 2024