जब क्रिकेटर के सपोर्ट में महिला ने उतारे कपड़े, न्यूड होकर मैदान में आई, गावस्कर ने सुनाया था किस्सा
नई दिल्ली. कई क्रिकेटर्स की फैन फालोइंग करोड़ों में होती है. सचिन तेंदलुकर, विराट कोहली जैसे प्लेयर के लिए तो आज फैन कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. लेकिन क्या हो अगर कोई फैन अपने मनपसंद क्रिकेटर के लिए कपड़े उतार दे. ऐसा पहले हो चुका है. उस समय भारत और इंग्लैंड की टीम आमने सामने थी. यह बात है साल 1986 की जब भारत लॉर्ड्स में टेस्ट खेल रहा था. उस समय मैदान पर सुनील गावस्कर और श्रीकांत थे.
दरअसल, दिग्गज क्रिकेटर इयान बाथम को टीम के बाहर करने के कारण एक महिला फैन ने कपड़े उतारकर विरोध जताया था. इयान को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम से बाहर कर दिया था. बाथम के सपोर्ट में एक महिला बिना कपड़ो के मैदान में घुस गई. उन्होंने अपने हाथ में एक पोस्टर रखा था. जिसमें लिखा था,” ब्रिंग बैक बॉथम”. जब यह घटना हुई थी तो उस समय सुनील गावस्कर और श्रीकांत बल्लेबाजी कर रहे थे.
IND vs PAK: रोबिन उथप्पा की कप्तानी में हारा भारत, पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए जीता मैच
कपिल शर्मा शो पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने उस घटना के बारे में कहा था, वह औरत मैदान के अंदर चली आ रही थी. उसने काफी उंची हील पहन रखी थी. तो मैंने उसे रोकने की कोशिश की. ताकि पिच खराब न हो. श्रीकांत भी मेरे साथ था. वह स्ट्रगल कर रहा था. वह देख भी नहीं पा रहा था. लेकिन थोड़ा थोड़ा करके उसने देख लिया. फिर पुलिस आ गई और उस लड़की को ले गई.”
सुनील गावस्कर ने आगा कहा,” मैंने जाके श्रीलांत को बोला.. चीका डोंट वरी. उसके बाद जो उसने किया. जिससे गेंद चट नहीं हो रही थी. वो बाद में मारे जा रहा था. मैंने उससे बाद में बोला कि वाह बेटे वाह यही तेरा सीक्रेट है.” बता दें कि श्रीकांत ने 43 टेस्ट मैचों में 2000 से भी अधिक रन बनाए हैं. वह 2 शतक भी लगा चुके हैं. वहीं गावस्कर भारत के जाने माने टेस्ट क्रिकेटर रह चुके हैं.
Tags: Ian Botham, India Vs England, Sunil gavaskar
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 20:04 IST