गिल-सुदर्शन ने मचाया तूफान, IPL 2024 में शतक ठोकने वाली पहली जोड़ी बनी, इससे पहले सिर्फ 2 बार हुआ ऐसा
नई दिल्ली. आईपीएल 2024 का 56 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जो उनपर भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करने उतरे साईं सुदर्शन और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने शुरुआत से ही चौके छक्के लगाने शुरू किए. दोनों ही बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली. साईं सुदर्शन के बल्ले से मुकाबले में शानदार शतक देखने को मिला. वहीं, गिल ने भी शतकीय पारी. वह इस आईपीएल में ओपनिंग करते हुए शतक जड़ने वाली पहली जोड़ी बन गई है.
साईं सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस के लिए खतकरनाक बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 103 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 7 छक्के लगाए. घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की ओर से खेलने वाले साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं. सुदर्शन साल 2022 में पहली बार आईपीएल के दौरान चर्चा में आए थे. जब उन्होंने गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए आईपीएल जैसे बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.
वहीं शुभमन गिल भी शानदार फॉर्म में दिखाई दिए. उन्होंने भी शानदार शतक लगाया. गिल एक कप्तानी पारी खेलते हुए दिखाई दिए. गिल ने 55 गेंदो में 104 रन की पारी खेली. गिल तुषार देश्पांडे की गेंद पर बड़ा शॉट खेलते हुए रवींद्र जडेजा के हाथों में कैच दे बैठे. गिल का आईपीएल में यह चौथा शतक था.
इससे पहले सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ है जब आईपीएल की किसी एक इनिंग में दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ा हो. साल 2016 में विराट कोहली और एबीडिविलियर्स ने गुजरात लायंस के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. वहीं, सनराईजर्स हैदराबाद के लिए साल 2019 में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने ओपनिंग करते हुए शतक जड़ा था.
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 21:03 IST